Aligarh News: सेलिब्रिटी बताकर 1.45 लाख रुपये की ठगी, साइबर पुलिस ने शुरू की जांच
अलीगढ़ में एक दंपति को सेलिब्रिटी बताकर एक ठग ने 1.45 लाख रुपये की ठगी की। पत्नी को इंस्टाग्राम पर कॉल करके मदद का झांसा दिया गया। डॉलर को रुपये में बदलने के नाम पर कई बार में पैसे लिए गए। और पैसे मांगने पर दंपति को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सेलिब्रिटी बता कर मदद करने के बहाने एक दंपति से ठग ने 1.45 लाख रुपये की ठगी कर दी। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
खैर क्षेत्र के गांव उटवारा निवासी अवनीश कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी इंस्टाग्राम चलाती हैं। उनकी आइडी पर एक काल आयी, जिसमें काल करने वाले ने खुद को सेलिब्रिटी बताया। कहा कि, वह लोगों की मदद करता है।
पत्नी ने उसकी कॉल रिसीव की थी, जिन्हें बताया कि इसके लिए उन्हें व्हॉट्सऐप कॉल करनी होगी। व्हॉट्सऐप कॉल पर उसने बताया कि वह अभी अमेरिका में है। वह मदद के लिए 10 लाख रुपये भेजेगा। मगर, डालर में भेजी गई राशि को रुपये में लेने के लिए चार्ज देना होता है। उसके बाद आयी काल में बताए गए फोन पे पर 55 हजार रुपये डाल दिए। फिर कॉलर के बताए गए एसबीआइ खाते में 50 हजार व फिर 40 हजार रुपये डाल दिए। उसके बाद वे फिर 55 हजार रुपये और डालने के लिए बोलने लगे। ऐसा न करने पर भेजे गए रुपये फ्रीज होने और 10 लाख रुपये भी नहीं मिलने की बात कही। एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।