Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: सेलिब्रिटी बताकर 1.45 लाख रुपये की ठगी, साइबर पुल‍िस ने शुरू की जांच

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:08 PM (IST)

    अलीगढ़ में एक दंपति को सेलिब्रिटी बताकर एक ठग ने 1.45 लाख रुपये की ठगी की। पत्नी को इंस्टाग्राम पर कॉल करके मदद का झांसा दिया गया। डॉलर को रुपये में बदलने के नाम पर कई बार में पैसे लिए गए। और पैसे मांगने पर दंपति को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सेलिब्रिटी बताकर 1.45 लाख रुपये की ठगी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सेलिब्रिटी बता कर मदद करने के बहाने एक दंपति से ठग ने 1.45 लाख रुपये की ठगी कर दी। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

    खैर क्षेत्र के गांव उटवारा निवासी अवनीश कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी इंस्टाग्राम चलाती हैं। उनकी आइडी पर एक काल आयी, जिसमें काल करने वाले ने खुद को सेलिब्रिटी बताया। कहा कि, वह लोगों की मदद करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ने उसकी कॉल रिसीव की थी, जिन्हें बताया कि इसके लिए उन्हें व्‍हॉट्सऐप कॉल करनी होगी। व्‍हॉट्सऐप कॉल पर उसने बताया कि वह अभी अमेरिका में है। वह मदद के लिए 10 लाख रुपये भेजेगा। मगर, डालर में भेजी गई राशि को रुपये में लेने के लिए चार्ज देना होता है। उसके बाद आयी काल में बताए गए फोन पे पर 55 हजार रुपये डाल दिए। फिर कॉलर के बताए गए एसबीआइ खाते में 50 हजार व फिर 40 हजार रुपये डाल दिए। उसके बाद वे फिर 55 हजार रुपये और डालने के लिए बोलने लगे। ऐसा न करने पर भेजे गए रुपये फ्रीज होने और 10 लाख रुपये भी नहीं मिलने की बात कही। एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Aligarh News: दारोगा की धौंस दिखाकर दुकानदार से मारपीट, सिर फोड़ा, सामान फेंका