Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: दारोगा की धौंस दिखाकर दुकानदार से मारपीट, सिर फोड़ा, सामान फेंका

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:07 PM (IST)

    अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र में फास्ट फूड की दुकान पर खाना खाने आए युवकों ने पैसे मांगने पर मारपीट की। आरोप है कि युवकों ने दुकानदार और उसके कर्मचारी को पीटा और सामान फेंक दिया। विरोध करने पर ईंट मारकर दुकानदार का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    दारोगा की धौंस दिखाकर दुकानदार से मारपीट, सिर फोड़ा, सामान फेंका

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। क्षेत्र में दारोगा की धौंस दिखाकर दबंगों ने फास्ट फूड की दुकान चला रहे युवक के कर्मचारी को पीट दिया और उसका सामान फेंक दिया। उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपितों ने दुकानदार का ईंट मार कर सिर फोड़ दिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बन्नादेवी क्षेत्र के शंकर विहार कालोनी निवासी मानवेंद्र सिंह की ब्लू वर्ड स्कूल के पास फास्ट फूड की दुकान है। मानवेंद्र के अनुसार सोमवार शाम दुकान पर चार-पांच युवक वहां खाना खाने पहुंचे। आरोप है कि खाने के पैसे मांगने पर युवक मेरठ में तैनात दारोगा की धाैंस दिखाने लगे।

    इसी बीच आरोपित युवकों ने सामान इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। विरोध पर उसके व काम करने वाले नाैकर रवि के साथ मारपीट कर दी।

    आरोप है कि ईंट मार कर सिर फोड़ दिया। सूचना पर पुलिस आ गई जिसे देख आरोपित वहां से भाग गए। पूरा घटना क्रम दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज में कैद हुआ है।

    पीड़ित दुकानदार की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। एसएचओ एसपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।