Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड सना रानी के प्यार में PAK पहुंचा बादल, अपने माता-पिता से बोला- 'इस्लाम कबूला, अब कभी नहीं आऊंगा'

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 07:48 AM (IST)

    Aligarh News पाकिस्तान की जेल में बंद बरला के बादल बाबू की शुक्रवार को न्यायालय में पेशी हुई। इस दौरान अधिवक्ता ने वीडियो कॉल पर बादल की उसके माता-पिता से बात कराई। बादल ने मुस्कुराते हुए कहा कि उसने इस्लाम कबूल कर लिया है और अब वह कभी पाकिस्तान से नहीं आएगा। माता और पिता से बादल ने हंसते हुए बात की।

    Hero Image
    Aligarh News: अलीगढ़ का बादल बाबू पाकिस्तान की जेल में बंद है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। पाकिस्तान की जेल में बंद बरला के बादल बाबू की शुक्रवार को न्यायालय में पेशी हुई। इस दौरान अधिवक्ता ने वीडियो कॉल पर बादल की उसके माता-पिता से बात कराई। बादल ने मुस्कुराते हुए दो मिनट 20 सेकेंड तक बात की। कहा कि न कभी गलत इरादा बनाया और न ही गलत काम के लिए आया। बस कुछ मजबूरी ऐसी बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती की मुश्किलें ऐसी थीं, जिस वजह से पाकिस्तान आना पड़ा। मैं ठीक हूं। मैंने इस्लाम कबूल कर लिया है। ऐसा करने के लिए मेरा दिल कहता था। अब मैं कभी नहीं आऊंगा। मुझे आप सबकी याद आती है। रोना मत नहीं तो मुझे दुख होगा।

    27 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार हुआ था बादल

    बरला क्षेत्र के गांव खिटकारी के कृपाल सिंह के बेटे बादल बाबू को 27 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वीजा या दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दे सका। इसके बाद उसे जेल भेज दिया।

    पीटीआई के अनुसार पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि बाबू पाक के पंजाब प्रांत (लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर) के मंडी बहाउद्दीन में 21 वर्षीय सना रानी के माउंग गांव पहुंचा था, जहां से गिरफ्तार किया गया। दोनों ढाई वर्ष से फेसबुक पर दोस्त थे। बादल उससे शादी करना चाहता था। लेकिन, युवती ने पाकिस्तान पुलिस को दिए बयानों में कहा है कि उसे बादल से शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

    घर पर मौजूद बादल बाबू के पिता कृपाल सिंह व माता गायत्री देवी। - जागरण।

    डीएम और एसएसपी से लगाई थी पिता ने मदद की गुहार

    बादल के पिता कृपाल सिंह ने डीएम-एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई थी। पत्र को अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय भेज दिया। इसके बाद कृपाल ने दिल्ली के एक परिचित के माध्यम से कराची के अधिवक्ता से संपर्क किया। उनसे ऑनलाइन मैसेंजर पर बातें हुईं। शुक्रवार को बादल की न्यायालय में पेशी हुई। पेशी के बाद क्या हुआ। इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। इसी बीच अधिवक्ता ने अपने फोन से बात कराईं।

    बादल ने हंसते हुए की स्वजन से बात

    बादल ने कहा कि हंसते हुए स्वजन से बात की। मां को हाथ जोड़कर नमस्ते किया। कहा कि टेंशन मत लेना, काम करूंगा। पिता ने नसीहत दी कि जो भी हो, सच बताना। कभी झूठ मत बोलना। इस पर बादल ने कहा कि जीवन में आज तक झूठ नहीं बोला है अब कैसे बोल सकता हूं। मैंने बताया था, यहां नहीं रुक सकता। बादल ने पिता से कहा कि आपको मैंने सबकुछ बताया था कि यहां पर नहीं रुक सकता। इस वजह से आना पड़ा।

    ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: मतगणना आज, खुलेगा उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का पिटारा

    ये भी पढ़ेंः UP Police Bharti परीक्षा में चौंकाने वाला मामला सामने आया, कम उम्र दिखाकर पास किया एग्जाम, सत्यापन में पकड़ा

    अधिवक्ता ने युवती के घर पहुंचकर की बात

    इस संबंध में पिता का कहना है कि हमें उसके जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता ने उस युवती के घर जाकर भी बात की हैं, जिसके लिए बादल वहां पहुंचा। हमें उसके इस्लाम अपनाने पर कोई आपत्ति नहीं है। बस वह वापस आ जाए।