Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh Accident: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर व कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत

    Aligarh Car Accident उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। खैर इलाके में अलीगढ़ पलवल मार्ग पर कंटेनर व कार की भिड़त हो गई। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच अन्य लोग घायल हैं घायलों को अलीगढ़ के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार हो रहा है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 01 Aug 2024 10:07 AM (IST)
    Hero Image
    अलीगढ़ में हुए हादसे में उड़े कार के परखच्चे

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। खैर में अलीगढ़-पलवल मार्ग पर अनाज मंडी के सामने गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ईको कार कैंटर से टकरा गई। भीषण टक्कर से कार सवार चालक समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि पांच लोग घायल हैं। सभी लोग पीलीभीत के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान पीलीभीत के गांव सेहरामऊ उत्तरी के विपिन, लालता, अर्जुन, हरिओम के रूप में हुई है। चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं घायलों में इसी गांव के रामू, विमलेश, रामकुमार, मनीष के अलावा खीरी जिले के पालिया क्षेत्र के गांव नगला के अनंतराम शामिल हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    घायल व्यक्ति

    1. रामू पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 36 वर्ष (जाति कश्यप)

    2. विमलेश पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 28 वर्ष (जाति कश्यप)

    3. रामकुमार पुत्र रामबहादुर निवासी सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 40 वर्ष (जाति कश्यप)

    4. अनन्तराम पुत्र मुरारीलाल निवासी ग्राम नगला व थाना पालिया जिला खीरी उ0प्र0 उम्र करीब 35 वर्ष (जाति कश्यप)

    5. मुनीष पुत्र जगदीश निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 22 वर्ष (जाति धानुक)

    मृतक व्यक्ति

    1. विपिन पुत्र जंगबहादुर निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 35 वर्ष (जाति कश्यप)

    2. लालता पुत्र चन्द्रका प्रसाद निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 36 वर्ष (जाति धानुक)

    3. अर्जुन पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 25 वर्ष (जाति धानुक)

    4. हरिओम पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 27 वर्ष (जाति कश्यप)

    5. चालक ईको नाम पता अज्ञात

    इसे भी पढ़ें: 11 गवाह, 60 से ज्यादा तारीखें...; पत्नी की हत्या कर सिर लेकर घूमने वाले पति को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

    इसे भी पढ़ें: रिश्वत ले रहे थे चकबंदी कानूनगो और लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार