Mathura Banke Bihari Temple Incident: मथुरा बांके बिहारी मंदिर में फिर न हो हादसा, सुझाव देंगे अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर
अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल को समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति को 15 दिन में जांच रिपोर्ट और भविष्य की योजना शासन को सौंपेगी। Yogi Sarkar के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जांच समिति गठित करने संबंधी आदेश 20 अगस्त को जारी किया है।

अलीगढ़, जेएनएन। मथुरा के Banke Bihari Temple में जन्माष्टमी पर आरती के समय श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के बीच दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से हुई मौत की घटना को CM Yogi सरकार ने गंभीरता से लिया है। इस हादसे में नौ श्रद्धालु घायल भी हो गए थे। घटना किन कारणों से हुई और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसकी जांच व भविष्य की योजना बनाने के लिए सेवानिवृत्त डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।
Banke Bihari मंदिर परिसर में सुधार की जरूरत
अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल को समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति को 15 दिन में जांच रिपोर्ट और भविष्य की योजना शासन को सौंपेगी। Yogi Sarkar के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जांच समिति गठित करने संबंधी आदेश 20 अगस्त को जारी किया है। इसमें कहा गया है कि Banke Bihari Temple श्री बांके बिहारी मंदिर में आरती के समय हुई घटना की जांच के अलावा यह घटना किन कारणों से हुई? भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मंदिर परिसर में क्या-क्या सुधार व व्यवस्थाएं आवश्यक हैं।
यह भी पढ़ें- Maninderjit Singh Bitta बोले, ऐसे अपराधियों को जेल भेजने के वजाए एनकाउंटर कर देना चाहिए
Banke Bihari Temple की व्यवस्था होगी मजबूत
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले समय में मंदिर की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। समिति स्थलीय निरीक्षण कर जनपद स्तर पर इस घटना की जांच कर निर्धारित समय में अपनी आख्या शासन को उपलब्ध कराएगी। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया शासन से जांच संबंधी आदेश मिल गया है। समिति के अध्यक्ष व पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह से संपर्क कर जल्द जांच शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।