Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News : अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण में ढिलाई पर लगभग डेढ़ करोड़ का जुर्माना

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 09:18 AM (IST)

    Aligarh News श्रमिकों के बच्‍चे व अनाथ बच्‍चों को समाज की मुख्‍य धारा से जोड़ने के लिए अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। विद्यालय निर्म ...और पढ़ें

    Hero Image
    निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के ठेकेदार के खिलाफ डीएम के निर्देश पर कार्यदायी संस्था ने बड़ी कार्रवाई की है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh News : गभाना के टमकौली में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के ठेकेदार के खिलाफ डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर कार्यदायी संस्था ने बड़ी कार्रवाई की है। निर्माण कार्य में ढिलाई बरतने पर ठेकेदार के खिलाफ 1.43 करोड़ का जुर्माना लगाया है। इसमें 1.18 का जुर्माना जून में लगा था। अब कुछ दिन पहले 25 लाख का और अर्थदंड लगाया गया है। स्मार्ट सिटी में कार्यरत मनीषा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ही यह काम भी संभाल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रमिकों व अनाथ बच्‍चों को समाज की मुख्‍य धारा से जोड़ने का प्रयास

    उप्र भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक-बालिकाओं व अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से निश्शुल्क आवासीय शिक्षा देने को गभाना के टमकौली में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के विश्व बैंक शाखा की देखरेख में स्कूल के भवन का निर्माण मेसर्स मनीषा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमटेड द्वारा कराया जा रहा है। 60 करोड़ की लागत से करीब 13 एकड़ क्षेत्रफल में एक हजार छात्र-छात्राओं की क्षमता के हिसाब से यह विद्यालय बन रहा है।

    डीएम व सीडीओ ने किया था निरीक्षण 

    पिछले दिनों डीएम व सीडीओ ने इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया था। इसमें मौके पर काफी सुस्त निर्माण कार्य मिला था। इस पर जून में विश्व बैंक खंड की ओर से ठेकेदार के खिलाफ 1.18 करोड़ का जुर्माना लगाते हुए तेजी से काम करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक इसमें रफ्तार नहीं मिली है। ऐसे में अब 25 लाख का जुर्माना और लगा दिया है। तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं।

    इसे भी पढ़ें : Aligarh News : आरएमएसपीयू के सुस्त निर्माण के लिए ठेकेदार पर लगा पौने दो करोड़ रुपये का जुर्माना