Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहजीब का गढ़ है अलीगढ़ : जफर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2013 12:41 AM (IST)

    अलीगढ़ : अलीगढ़ जनपद गंगा-जमुनी तहजीब का गढ़ है, लेकिन कुछ गलत मानसिकता के लोग हिंदू और मुस्लिमों को लड़ाने का सपना देख रहे हैं, वे कभी अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे।

    यह बातें मुख्य अतिथि शहर विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी जफर आलम ने गांव हरदुआगंज देहात में आयोजित सद्भावना गोष्ठी में व्यक्त किए। जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षपाल सिंह ने कहा कि हमें सजग रहना है कि विपक्षी पार्टियां समाज में जहर न घोलने पाएं, साथ ही ऐसे लोगों की जानकारी सपा कार्यकर्ताओं को दें, ताकि उन पर नजर रखी जा सके। अध्यक्षता महेंद्र सिंह एवं संचालन संजय यादव ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में सूरजपाल सिंह राना, रवि वाष्र्णेय, जस्सू शेरवानी, सुभाष लोधी, नौरंगीलाल लोधी, उमर रजा, ठा. रौदास सिंह, उदयभान सिंह, धीरज सिंह, भगवान स्वरूप, रामप्रकाश शर्मा, योगेन्द्र यादव, कालीचरन दिवाकर, राकेश यादव, श्याम पंडित आदि थे।

    सपा की बैठक में एकता पर जोर

    जट्टारी : कस्बे में गुरुवार को सपा की बैठक कैंप कार्यालय में हुई। इसमें हिंदू-मुस्लिम एकता पर जोर दिया गया। बैठक में सपा नेता चमन चौधरी व प्रवीन चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। शाहबुद्दीन खां व मनोज चौधरी ने कहा कि हमारे मजहब जरूर अलग है लेकिन विचारधारा समान है।

    असलम खांन ने कहा कि हमारे क्षेत्र में हिंदू व मुसलमान हमेशा एक साथ रहे है। इस अवसर पर सभासद आसिफ खान, पप्पन वर्मा, रमेश चौधरी, जगवीर सिंह आदि थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर