दिल की बातें साथी के साथ
कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : दिल की बातें गुरुवार को जुबां पर आ गई। यूथ ने साथियों को गुलाब भेंट कर दोस्ती का इजहार किया। कुछ बंदिशें थीं, तो कुछ में जिझक, इसलिए चोरी-छिपे मिले। रेस्टोरेंट में लंच का लुत्फ भी लिया। कुछ कालेजों तक भी पहुंच गये। दिल से दिल मिले तो दोनों खुशदिल हो गये। यह क्रम शाम तक चलता रहा। गुरुवार को रोज-डे की यूथ में पहले से ही तैयारी थी। सुबह होते ही उन्हें अपने साथियो की फिक्र सताने लगी। आखिर, कहां मिला जाए, कुछ ने पहले से ही तय कर रखा था। सुबह 11.00 बजे तक अधिकतर यूथ सेंटर प्वाइंट की तरफ आ गये। यहां अपने साथियों के साथ लंच किया। मौका देखकर गुलाब भी भेंट किया। कुछ ने बेजिझक अपने साथी को फूल दे दिया। मैरिस रोड पर रेस्टोरेंटों में यूथ ने लंच किया। कुछ पल साथी के साथ बिताया और बातचीत की। हालांकि, सबसे मुफीद लोगों को नुमाइश लगी। यहां पर साथियों के साथ झूले, सर्कस एवं आइसक्रीम का लुत्फ लिया। कुछ मौका निकालकर गली और मोहल्लों में बातचीत करते देखे गये। कहीं पर अपने साथी का बेसब्री से इंतजार भी करते देखे गये। हर दिन की अपेक्षा गुरुवार को फूलों की दुकानों, गिफ्ट गैलरी में भी काफी भीड़ थी। कुछ घरों में बच्चों ने अपने मम्मी-पापा को गुलाब भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।