Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamuna Expressway: घायलों को Golden Hour में मिल सकेगा इलाज, 50 बेड का क्रिटिकल केयर हास्पिटल बनाने की है तैयारी

    By Ajay Dubey Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Tue, 09 Dec 2025 11:01 PM (IST)

    आगरा में Yamuna Expressway और Agra Jaipur Highway पर घायलों को गोल्डन ऑवर में इलाज मिलने के लिए 50 बेड का क्रिटिकल केयर हास्पिटल बनेगा। स्वास्थ्य विभा ...और पढ़ें

    Hero Image

    Yamuna Expressway पर स्वास्थ्य विभाग हॉस्पिटल बनाने जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Yamuna Expressway और Agra Jaipur Highway पर हादसे में घायलों को गोल्डन आवर में इलाज मिल सके, इसके लिए 50 बेड का क्रिटिकल केयर हास्पिटल बनेगा।

    स्वास्थ्य विभाग ने हास्पिटल के लिए तीन एकड़ जमीन की तलाश शुरू कर दी है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खंदौली और सीएचसी फतेहपुर सीकरी में जमीन देखी जा रही है।

    यमुना एक्सप्रेसवे, Agra Lucknow Expressway के साथ ही आगरा जयपुर हाईवे पर सड़क हादसे के बाद घायलों को समय से इलाज नहीं मिल पाता है। एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे होने के बाद मरीजों को मथुरा और यमुना पार के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर मरीजों को एसएन रेफर कर दिया जाता है। इसमें एक घंटे से ज्यादा समय लग जाता है। वहीं, आगरा जयपुर हाईवे पर हादसे के बाद मरीज को सीएचसी में भर्ती कराया जाता है वहां से एसएन रेफर किया जाता है।

    एक्सप्रेसवे और जयुपर हाईवे पर पर्यटक भी वाहनोें से आते हैं। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क हादसों के घायलों को पहले एक घंटे (गोल्डन आवर) में इलाज मिल सके, इसके लिए 50 बेड का क्रिटिकल केयर हास्पिटल बनाने के लिए शासन ने निर्देश दिए।

    हास्पिटल तीन एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा , इसके लिए खंदौली सीएचसी पर पास जमीन देखी जा रही है।

    यहां क्रिटिकल केयर हास्पिटल बनने से यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे, उत्तरी बाईपास, आगरा अलीगढ़ हाईवे पर होने वाले हादसे में घायल मरीजों को इलाज मिल सकेगा। यहां जमीन नहीं मिलती है तो सीएचसी फतेहपुर सीकरी के पास जमीन देखी जाएगी।

    यहां जयपुर हाईवे, दक्षिणी बाईपास और Gwalior Highway पर हादसों में घायल होने वाले मरीजों को इलाज मिल सकेगा। क्रिटिकल केयर हास्पिटल में 50 बेड के साथ ही माड्यूलर आपरेशन थिएटर, आइसीयू सहित अन्य सुविधाएं होंगी।

    24 घंटे तैनात रहेंगे विशेषज्ञ, घायलों को फ्री मिलेगा इलाज

    क्रिटिकल केयर हास्पिटल में 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात रहेंगे। इसमें न्यूरोसर्जन, एनेस्थेसिस्ट, सर्जन, अस्थि रोग विशेषज्ञों के साथ ही ट्रामा के प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया जाएगा। हास्पिटल में सड़क हादसों के घायलों को निश्शुल्क इलाज दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Agra Jaipur Highway: आसान नहीं फर्राटा भर पाना, सर्विस रोड पर दबंगों का कब्जा; कंडम वाहनों का बनाया ठिकाना