Chirag Shetty Interview: ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का भरोसा... चिराग शेट्टी ने दिए युवाओं को बैडमिंटन के लिए टिप्स
Chirag Shetty Interview चिराग और सात्विक की जोड़ी ने साल 2023 में एशियाई खेलों में अपना और बैडमिंटन में देश को पहला गोल्ड जिताया था। इसके अलावा एशियाई चैम्पियनशिप और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 का खिताब भी जीता। चिराग आगरा आए और उन्होंने अगले ओलिंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने का भरोसा जताया है। बताया कि क्यों उन्होंने इस खेल को चुना।
जागरण संवाददाता, आगरा। विश्व के नंबर एक डबल्स बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कड़ी मेहनत और अनुशासन से सफलता निश्चित मिलती है। खिलाड़ी ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की, साथ ही अगले ओलिंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने का भरोसा जताया। उन्होंने बैडमिंटन के उज्ज्वल भविष्य की सराहना की।
चिराग के पिता चंद्रशेखर शेट्टी ने अभिभावकों से बच्चों की डाइट, ट्रेनिंग और पढ़ाई में विशेष ध्यान देने की बात कही। रविवार को वे सिकंदरा क्षेत्र के भावना एस्टेट स्थित प्रखर अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन अकादमी में पहुंचे थे। पेश हैं जागरण संवाददाता सुमित द्विवेदी से हुई बातचीत के कुछ अंश:
प्रश्न. आपने बेडमिंटन को अपने करियर के रूप में क्यों चुना, और इस खेल में आपकी प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत क्या रहा है?
उत्तर: जब मैं स्कूल में कक्षा आठ में था तब से खेलना शुरू किया था, उसके बाद 10वीं में स्तरीय टूर्नामेंट में खेला और जीत मिली तो आगे खेलने की इच्छा जगी। 12वीं के बाद ग्रेजुएशन के साथ खेल को भी प्रमुखता देना कुछ मुश्किल भरा रहा, लेकिन पिता के सहयोग और साथ ने उपलब्धि दिलाई।
प्रश्न. आप और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी को "सात्विक-चिराग" के रूप में विश्व स्तर पर पहचान मिली है। आप दोनों की आन-कोर्ट केमिस्ट्री और आफ-कोर्ट बान्डिंग को कैसे मजबूत करते हैं?
उत्तर: जब डबल्स के लिए हमारी जोड़ी चुनी गई तो कोच ने कहा, दिन एक घंटा दोनों साथ रहा करो या दिन में एक टाइम का खाना साथ खाया कराे। ऐसे तुम्हारी दोनों का जोड़ अटूट होगा। हमने कोच की बात सुनी और कोर्ट में बांड को और मजबूत किया।
प्रश्न. आपके करियर का सबसे यादगार मुकाबला कौन सा रहा, और उसने आपको एक खिलाड़ी के रूप में कैसे बदला?
उत्तर: मैं अपनी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट बैंकाक में आयोजित वर्ष 2022 का थामस कप को मानता हूं। कप में भारत चैंपियन रहा था, हमारी डबल्स में विश्वस्तरीय पहचान बनीं।
प्रश्न. युवा बेडमिंटन खिलाड़ियों को आप क्या सलाह देंगे, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं?
उत्तर: युवा खिलाड़ियों से कहना चाहता हूं, खेल के साथ चोरी मत करो। एक से दो घंटे दिन में अभ्यास जरूर करो। डाइट भी संतुलित और पौष्टिक रखें जिससे शरीर काे पर्याप्त ऊर्जा मिले।
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में इस बार कब आएगा मानसून, मौसम विभाग ने बताया पूर्वानुमान; दो दिन में बदलेगा वेदर
ये भी पढ़ेंः Radharamanlalju Prakatyotsav: राधारमणलालजु का 483वां प्राकट्योत्सव, दर्शन को उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।