Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर किडनी बेचने को तैयार परेशान मां को मिली केरल से मदद

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jun 2017 09:07 AM (IST)

    इस परिवार का कहना था कि उनसे आरती के इस परिवार की हालत देखी नहीं गई इसलिए वो मदद के लिए आगे आए हैं।

    फेसबुक पर किडनी बेचने को तैयार परेशान मां को मिली केरल से मदद

    आगरा (जेएनएन)। आगरा में कुछ दिन पहले हालात से परेशान एक मां ने फेसबुक पर अपनी किडनी तक बेचने की पेशकश रख दी थी। आरती शर्मा नाम की इस महिला को आर्थिक तंगी की वजह से यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा था। लेकिन अब उनकी मदद के लिए केरल के बच्चों ने हाथ बढ़ाया है। केरल के एक बच्ची के परिवार ने मदद के लिए पीड़ित परिवार के लिए दो लाख रुपये भेजे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परिवार का कहना था कि उनसे आरती के इस परिवार की हालत देखी नहीं गई इसलिए वो मदद के लिए आगे आए हैं। वहीं दूसरी तरफ हजारों किलोमीटर दूर से आई मदद को देखकर आरती के परिवार के सभी लोग भावुक हो उठे।

    यह भी पढ़ें: 'कोई मेरी किडनी खरीद लो', हालात से परेशान मां की फेसबुक पर गुहार

    बकौल आरती, 'मैंने प्रधानमंत्री से लेकर यूपी के सीएम तक गुहार लगाई थी लेकिन हर जगह से केवल आश्वासन ही मिला, मदद नहीं। लेकिन देखिए आज उन लोगों ने मेरी मदद की है जो लोग मुझे जानते तक नहीं हैं।' आरती ने कहा कि परिवार के हालात सही होने पर वो केरल जाकर परिवार से मुलाकात करना चाहेंगी।

    यह भी पढ़ें: तीन जुलाई को गायत्री प्रजापति और अन्य पर तय होंगे आरोप