बिल्डर की बेटी काे मतांतरण कराकर 20 साल बंधक बनाए रखा, नौकराें जैसा व्यवहार; अब बोला तीन तलाक
मतांतरण कर महिला को बीस साल बाद पति ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति के अपनी भाभी से संबंध होने और बच्चों की पढ़ाई छुड़वाकर काम करवाने का आरोप लगाया। पीड़िता का कहना है कि उसे और उसकी बेटी को काफिर कहकर संबोधित किया जाता था। पति ने उन्हें एक पुराने मकान में नौकरों की तरह बंधक बनाकर रखा

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: बीस वर्ष पूर्व बिल्डर की बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर उसका मतांतरण करवाकर निकाह किया। पुराने घर में बंधक बनाकर रखा। तीन बच्चे पैदा होने के बाद तलाक की धमकी देकर प्रताड़ित किया। बिल्डर पिता से जमीन और रुपये लाने को कहा। पीड़िता रुपये नहीं ला पाई तो बच्चों की पढ़ाई छुड़वाकर उन्हें काम करने के लिए अपनी दुकान पर बिठा दिया।
पीड़िता ने खुद और बच्चों को नए घर में रखने को कहा तो उसकी पिटाई कर तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। थाना पुलिस से शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आयुक्त जे. रवीन्द्र गौड के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बच्चों की पढ़ाई छुड़वा दुकान पर कराया काम
पीड़िता शवनम वारसी (बदला नाम) ने पुलिस को बताया कि उसके नाई की मंडी के कटरा इतवारी खां के आरिफ से प्रेम संबंध थे। 2004 में आरिफ के कहने पर मुस्लिम धर्म अपनाया। आरिफ ने निकाह के बाद उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कमरे में बंद रखता और मारपीट करता। उसके दो बेटे और एक बेटी हुई। मायके वालों से मिलने नहीं देता था।
आरोपित बिल्डर पिता से रुपये या जमीन दिलाने की मांग करने लगा। तीन साल पहले बड़े बेटे की पढ़ाई छुड़वा कर उसे अपनी दुकान पर काम करने बिठा दिया। छोटे बेटे को आंखों से कम दिखाता है,आरोपित ने उसे भी रोजाना पांच घंटे दुकान पर बिठाना शुरू कर दिया। छोटे बेटे की तबियत खराब हो गई।
भाभी के साथ बिताता था दिन
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति आरिफ ने घर से थोड़ी दूर पर आलीशान घर बनवाया। भाई और भाभी के साथ उसमें रहता है। अधिकांश समय भाभी के पास बिताता है। बीस सालों में अपनी मनमर्जी से उनके पास आता था। बेटी और उन्हें काफिर कहकर संबोधित करता था और तलाक देने की धमकी देता था।
मोदी कानून को नहीं मानता कहकर बोला तीन बार तलाक
पीड़िता ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम पति से नए मकान में सारी सुविधाएं होने का हवाला देकर साथ रखने को कहा। इस बात पर पति ने गलियां दी और मारपीट करने लगा। बच्चे बचाने आए तो उन्हें भी पीटा। इसके बाद सबके सामने मोदी कानून को नहीं मानने की बात कहकर तीन बार तलाक बोल दिया। धक्का देकर बच्चों समेत घर से भगा दिया। पुलिस शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। आरोपित और उसके परिवार वाले धमका रहे हैं।
इंस्पेक्टर नाई की मंडी सुभाष चंद्र ने बताया कि मुस्लिम विवाह अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः गोल्ड डायमंड होटल के रूम में रंगरेलियां मनाते मिले युवक-युवतियां, एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने लड़कों को भेजा जेल
ये भी पढ़ेंः LLB कर रही बेटी की आत्महत्या से सदमे में परिवार, बीजेपी नेता ने पुलिस पर लगाया मामला दबाने का आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।