UP Crime: रांग नंबर से दोस्ती कर किया शोषण, गर्भवती होने पर स्टेशन पर छोड़कर भागा
महोबा की एक युवती रांग नंबर से दोस्ती के बाद प्रेमी के साथ आई प्रेमी ने शोषण किया और छोड़ दिया। गर्भवती होने पर गर्भपात कराया गया मारपीट भी की गई। शिकायत करने पर शमशाबाद थाने में सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता 18 दिनों से स्टेशन पर भीख मांग रही है। आरोपित का चचेरा भाई भी कानपुर की युवती को छोड़कर भागा। दोनों पीड़िताएं डीसीपी ऑफिस पहुंचीं।

जागरण संवाददाता,आगरा। रांग नंबर से दोस्ती के बाद घर- बार छोड़ कर प्रेमी के पास आई महोबा की युवती का शोषण कर प्रेमी कैंट स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो गया। ढूंढते हुए आरोपित के घर पहुंचने पर परिवार वालों ने गर्भवती युवती को मारपीट कर भगा दिया।
आरोप है कि शमशाबाद थाना पर शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। युवती 18 दिनों से स्टेशन पर भीख मांग कर गुजारा कर रही है। आरोपित का चचेरा भाई भी कानपुर की महिला को उसी दौरान छाेड़ गया। दोनों पीड़िताएं बुधवार को डीसीपी सिटी कार्यालय शिकायत करने पहुंची।
पीड़िता ने बताया कि वह महोबा के आलमपुरा क्षेत्र की रहने वाली है। उसके मोबाइल पर शमशाबाद के गौरव नाम के युवक की काल आई। रांग नंबर बोलकर फोन काट दिया तो वह बार-बार काल करने लगा। बातों में फंसाकर शादी का वादा कर 28 फरवरी को महोबा आकर भगाकर साथ आगरा ले आया। इसके बाद उसे गुजरात लेकर गया। वहां किराए पर कमरा लेकर रहने लगा।
तीन माह तक शोषण किया और गर्भवती होने पर दर्द की दवा बताकर गर्भपात की दवा खिला दी। इसके बाद वहां से मेंहदीपुर राजस्थान ले आया। वहां शादी की बात कहने पर रोजाना मारपीट करने लगा और जबरन संबंध बनाता था। दोबारा डेढ़ माह की गर्भवती होने पर आगरा लेकर आया। यहां उसका चचेरा भाई भी कानपुर की महिला को लेकर आया हुआ था।
दोनों होटल में कमरा बुक करने की बोलकर उन्हें स्टेशन पर बिठाकर चले गए। इसके बाद वापिस नहीं लौटे और अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए। बातचीत के दौरान आरोपित द्वारा बताए गए उसके शमशाबाद कस्बा स्थित घर पहुंची तो आरोपित और उसके परिवार के लोगों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।
शमशाबाद थाने पर शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। 18 दिनों से वह और कानपुर की महिला कैंट स्टेशन पर रहकर भीख मांग कर गुजारा कर रहे हैं। दोनों पीड़िता बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीसीपी सिटी कार्यालय पहुंची। डीसीपी सिटी के मौजूद न होने पर स्टाफ ने उन्हें अगले दिन आने के लिए कहकर वापस भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।