Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: हॉलीवुड फिल्मों की शौकीन सास पर बहू ने चलाई चप्पलें, पति ने लिया मां का पक्ष; उसे भी पीटा

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 10:59 AM (IST)

    आगरा में एक महिला ने अपनी सास-पति को हॉलीवुड फिल्में देखने के चलते चप्पलों से पीटा। महिला का आरोप है कि सास अक्सर बोल्ड सीन वाली फिल्में देखती थीं जिससे वह असहज हो जाती थी। पति ने जब सास का पक्ष लिया तो उसने दोनों को पीट दिया। मामला पुलिस तक पहुंच गया और परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान भी दोनों के बीच बात नहीं बन पाई।

    Hero Image
    बहू ने सास और पति को चप्पल से पीट दिया। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण संवाददाता, आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां विवाद की असली वजह हॉलीवुड फिल्म बनी है। अब आप सोचेंगे कि किसी को हॉलीवुड फिल्म देखने से क्या दिक्कत हो सकती है तो आपको पूरी खबर पढ़नी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यहां एक सास को हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद है। कई बार बीच में बोल्ड सीन आने पर बहू असहज हो जाती। पति से शिकायत की तो उसने अपनी मां का ही पक्ष लिया और पत्नी को ही पीट दिया। शादी के तीन माह बाद ही बहू को घर से निकाल दिया।

    मामला पुलिस तक पहुंचा। गुरुवार को परिवार परामर्श केंद्र पर काउंसलिंग के दौरान दंपती के बीच बात नहीं बन पाई। यहां बहू का सास से सामना हो गया। गाली-गलौज से विवाद की शुरुआत हुई और बात बढ़ने पर बहू ने सास व पति को चप्पल से पीट दिया। सिपाही ने बीच-बचाव किया तो दोनों पक्ष परामर्श केंद्र प्रभारी के पास पहुंच गए। दोनों को अगली तिथि पर बुलाया गया है।

    परिवार परामर्श केंद्र में गुरुवार दोपहर काउंसलर दंपतियों के बीच समझौता कराने के प्रयास में जुटे थे। एक दंपती की केबिन के अंदर काउंसलिंग हुई। दोनों के बीच सास को लेकर विवाद था। महिला की नवंबर 2023 में शादी हुई थी। तीन माह बाद पति होटल में नौकरी करने के लिए लद्दाख चला गया।

    इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा के इशारे पर हुआ हमला’, सांसद सुमन के परिजनों से मिले शिवपाल, रामगोपाल बोले- ईद के बाद आंदोलन होगा

    महिला का आरोप है कि घर में सास दिन भर हॉलीवुड की फिल्में देखती रहती थी। कई बार फिल्मों में बोल्ड सीन आते थे। वह असहज हो जाती थी। पति के घर आने पर उसने सास की शिकायत की। पति ने सास का पक्ष लेते हुए उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया।

    महिलाओं के झगड़े में पुलिस ने किया बीच-बचाव। जागरण


    काउंसलिंग के दौरान दोनों के बीच बात नहीं बनी। अगली तारीख दिए जाने पर बहू अपनी मां के साथ बाहर निकली। बाहर उसे पति और सास दिख गए। दोनों ने एक-दूसरे को भला बुरा बोलना शुरू कर दिया। बात बढ़ने पर बहू ने सास और पति को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। बाहर मौजूद सिपाही ने बीच-बचाव कराया।

    इसे भी पढ़ें-‘राणा सांगा’ वाले बयान पर अड़े सुमन, कहा- इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा; करणी सेना ने किया जयंती मनाने का एलान