Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: 37 सेकेंड की अश्लील वीडियो दिखाकर युवती ने वसूले एक लाख रुपये, दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर बन ठगा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 12:00 PM (IST)

    Agra Latest Crime News In Hindi अश्लील वीडियो क्लिप के नाम पर एक आदमी का फोन आया और पैसे जमा कराए। रकम जमा कराने के बाद आरोपित अब दोबारा परेशान करने लगे तो युवक ने साइबर सेल में शिकायत की। वहां से जांच के बाद सदर थाने में शांति नगर जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल के रहने वाले प्रशांत वैद्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

    Hero Image
    Agra News: 37 सेकेंड की अश्लील वीडियो दिखा, ब्लैकमेलर युवती ने वसूले एक लाख रुपये। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, आगरा।  युवक को 37 सेकेंड का अश्लील वीडियो दिखा युवती ने ब्लैकमेल की कहानी रच दी। वीडियो काल को एडिट करने के बाद युवक को धमकी दी गई। दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन साइबर शातिरों ने फोन किया। मुकदमा दर्ज होने और गिरफ्तारी का भय दिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे ब्लैकमेल कर खाते में करीब एक लाख जमा करा लिए। दोबारा और रकम की मांग करने पर युवक ने पुलिस की मदद ली। सदर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

    अपरिचित नंबर से आयी वीडियो काल

    मामला सदर क्षेत्र के रहने वाले युवक का है। युवक ने पुलिस को बताया कि 26 जून 2023 को उसके पास अपरिचित नंबर से वाट्सएप काल आयी। काल रिसीव करने पर उसमें एक निर्वस्त्र युवती दिखाई दी। 37 सेकेंड बाद वीडियो काल कट गई। काल में मेरा भी फोटो आ गया था।

    Read Also: Bareilly News: लाखों का खर्चा कर विदा की बेटी, सुहागरात में नामर्द निकला पति, केस दर्ज हुआ तो खुला एक और राज

    अगले दिन 27 जून को मेरे पास अपरिचित नंबर से काल आयी। फाेन करने वाले ने बताया कि वह दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बाेल रहा हूं। आपका अश्लील वीडियो की क्लिप मिली है। इसे सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल कर दिया जाएगा। इसे यूट्यूब से हटाना चाहते हो तो वहां बात कर लो।

    Read Also: Meerut: घर का झगड़ा थाने पहुंचा, बेटे के स्कूल की पेरेंट्स मीटिंग में नहीं गया पति, दंपती में चले लात-घूंसे

    क्राइम ब्रांच का अफसर बताने वाले ने दिया मोबाइल नंबर

    इसके बाद खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले ने एक मोबाइल नंबर दिया। उक्त नंबर पर बात करने वाले ने वीडियो को डिलीट करने के नाम पर करीब एक लाख रुपये फोनपे के माध्यम से अपने खाते में जमा करा लिए। प्रभारी निरीक्षक सदर नीरज कुमार शर्मा ने बताया विवेचना की जा रही है।