Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: 48 घंटे में बदलेगा यूपी के इस जिले का मौसम, तेज हवा और गरज के साथ बरसात का अलर्ट

    Agra Weather News मौसम में बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने 2 और 3 मई को तेज हवा के साथ बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। 4 और 5 मई को भी बारिश हो सकती है। सोमवार रात से ही शहर में हवा चल रही है और मंगलवार सुबह भी हल्के बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 30 Apr 2025 08:35 AM (IST)
    Hero Image
    Agra Weather News: सिकंदरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र के फ्लाईओवर की स्ट्रीट लाइट पर सूरज। सतीश शर्मा

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Weather News: अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर शहर में नजर आने लगा है। मंगलवार को सामान्य से अधिकतम तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा। गर्मी कम होने से शहरवासियों को राहत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने दो व तीन मई को तेज हवा के साथ वर्षा या गरज के साथ बौछार पड़ने और चार व पांच मई को वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। शहर के मौसम में सोमवार रात को हवा चलने से बदलाव देखने को मिला था।

    मंगलवार सुबह भी हवा चलती रही और हल्के बादल छाए रहे। इससे धूप का असर कम रहा। दिनभर यही स्थिति रही। अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा। सामान्य तापमान से अधिकतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा था। प्रदेश के गरम शहरों में आगरा 10वें स्थान पर रहा।

    छाता से धूप का बचाव करतीं युवतियां।

    मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि बुधवार व गुरुवार को आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी। अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलगी। दो मई से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 

    भीषण गर्मी में बिजली की व्यवस्था बदहाल एक दर्जन फीडर नहीं उठा पा रहे भार

    दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) में बिजनेस प्लान के अंतर्गत चार सौ करोड़ के विभिन्न कार्य कराए गए। गर्मी को देखते हुए क्षमता वृद्धि के कार्यों से लेकर खंभा आदि बदले गए। डीवीवीएनएल के ढांचे को मजबूत किए जाने के लिए विभाग ने करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया, लेकिन उनकी हकीकत अब सामने आने लगी है। एक दर्जन ऐसे फीडर हैं, जो लोड को ही नहीं झेल पा रहे हैं। आए दिन कभी फाल्ट तो कभी केबिन टूट जाती है। जिसके चलते बिजली सप्लाई प्रभावित होती है।

    ये भी पढ़ेंः चमकदार देखकर धाेखा मत खाइये... FSDA की रेड में पकड़ी बड़ी मिलावट, खतरनाक केमिकल से धुल रही साबुत हल्दी, 2000 KG सीज

    संसाधन लोड नहीं झेल पा रहे

    तापमान लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही लोड भी बढ़ रहा है। संसाधन लोड को झेल नहीं पा रहे हैं। फाल्ट से लेकर लो वोल्टेज की समस्या बढ़ने लगी है। कुकथला उपकेंद्र से नागर फीडर की लाइन को बदला नहीं गया है। खेतों से होकर निकली नागर फीडर की लाइन आए दिन टूट जाती है। घंटों तक बिजली गुल हो जाती है। वहीं बरारा, मिढ़ाकुर, कागारौल आदि क्षेत्रों में भी यही स्थिति है। कहीं पर खंभे झुके हुए हैं तो कहीं पर तार जर्जर स्थिति में हैं। इसके लिए जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं।

    मुख्य अभियंता डीवीवीएनएल कपिल सिंधवानी का कहना है कि जहां पर भी जिस स्तर पर लापरवाही बरती गई है, वहां पर जांच कराई जाएगी। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Read Also: Saint Premanand: 200 KG बालू, 8 घंटे की मेहनत... सैंड आर्टिस्ट ने रेत से बनाई संत प्रेमानंद की अद्भुत आकृति