Weather Update: गर्मी और उमस से बेहाल शहरवासी, दोपहर में हल्की बूंदाबांदी; 2 जुलाई से राहत की उम्मीद!
Weather Update आगरा में गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। सुबह बूंदाबांदी हुई लेकिन दिनभर तेज धूप रही। जिससे तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार दो जुलाई से बारिश होने की संभावना है और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। फिलहाल उमस भरा मौसम बना रहेगा।

जागरण संवाददाता, आगरा। Weather Update: गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। सुबह बूंदाबांदी के बाद शुक्रवार दिन में तेज धूप निकली। इससे प्रदेश के गर्म शहरों में ताजनगरी तीसरे नंबर पर रही। शाम को भी कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई लेकिन गर्मी और उमस से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी ऐसा ही मौसम रहेगा, कुछ देर के लिए बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है इसके साथ ही तेज धूप निकलेगी। दो जुलाई से मानसून की बारिश हो सकती है। वहीं शनिवार को कुछ देर के लिए बूंदाबांदी होने से मौसम में उमस और बढ़ी।
सुबह पांच बजे बूंदाबांदी के बाद धूप निकल आई, सुबह 10 बजे कुछ देर के लिए बादल छाए। इसके बाद धूप तेज होती गई। इससे न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर 12 बजे के बाद धूप तेज होने से गर्मी और उमस बढ़ गई, दिन में लोग पसीने से नहाते रहे, दोपहर तीन बजे तक तेज धूप निकली। इससे दिन का तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उमस और गर्मी से लोग रहे परेशान, 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा दिन का तापमान
प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस मुरादाबाद का दर्ज किया गया, प्रदेश के गर्म शहरों में 37.5 डिग्री सेल्सियस के साथ आगरा तीसरे स्थान पर रहा। शाम पांच बजे कमला नगर, दयालबाग, एमजी रोड सहित कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई और तेज हवा चलने लगी। कुछ देर बाद ही धूप निकल आई।
प्रदेश के गर्म शहर
मुरादाबाद, 41.2 डिग्री सेल्सियस
कानपुर, 38.2 डिग्री सेल्सियस
आगरा, 37.5 डिग्री सेल्सियस
अयोध्या, 37.5 डिग्री सेल्सियस
बाराबंकी, 37.4 डिग्री सेल्सियस
आज का ये है पूर्वानुमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को बादल छाने के साथ कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी। एक जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा, दो जुलाई से मौसम बदल सकता है। बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।