Weather Update: सूरज की तपिश से बेहाल हुए लोग, गर्म बयार झुलसा रही तन, राहत भरे हो सकते हैं आने वाले दिन
Weather Update आने वाले कुछ दिन मौसम मेहरबान हो सकता है। तेज धूप और लू से हल्की राहत मिल सकती है ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। 15 जून तक हल्के बादल छाने की संभावना व्यक्त की गई है।

आगरा, जागरण टीम। सूरज की तपिश और गर्म बयार से नागरिकों को बुरा हाल हो रहा है। चिलचिलाती धूप में नागरिकों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। दोपहर में गली और बाजारों में चहल-पहल काफी काफी कम हो रही है।
शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने आगामी दिन से हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई है।
सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा
गर्मी का सितम लगातार बढ़ रहा है। जरूरी काम होने पर ही नागरिक घरों से निकलने की जहमत उठा रहे है। दोपहर में तेज धूप और गर्म हवा के कारण शहर की गली, मुख्य मार्ग और बाजारों में आवाजाही कम हो रही है। चिकित्सक भी लोगों को गर्मी से बचाव करने और धूप में बाहर न निकलने की सलाह दे रहे है।
हल्के बादल छाए रहेंगे
कृषि विज्ञान केंद्र की मौसम विज्ञानी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मौसम विभाग ने 15 जून तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई है। 15 जून तक उत्तरी-पश्चिमी तेज बयार चलने का भी अनुमान है।
लू और धूप निकाल रही दम
तेज धूप और उमस भरी गर्मी में नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है। एक सप्ताह से तापमान का क्रम बढ़ रहा है। हालत ये है कि सूरज की किरणें शरीर को झुलसा रही है। धूप और गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को घर में रहने के लिए विवश कर रही है।
ऐसे में धूप और लू से बिलबिला रहे लोग पेड़ की छांव और बचने के लिए बेल का शरबत, शिकंजी, आम के पना का सेवन कर गर्मी से निजात पाने का जहां प्रयास कर रहे हैं। वही लोग सुकून पाने के लिए बेताबी से बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।