Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waqf Bill: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, अलर्ट पर प्रशासन

    Updated: Mon, 05 May 2025 06:00 AM (IST)

    Waqf Amendment Bill | वक्फ संशोधन बिल की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। मुस्लिम समुदाय की निगाहें इस मह ...और पढ़ें

    Hero Image
    वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, प्रशासन सतर्क। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, आगरा। Waqf Amendment Bill | वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद कानून बन चुका है। वक्फ बिल अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई है। मुस्लिम समुदाय की नजरें सुप्रीम निर्णय पर रहेंगी, जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन भी सतर्क है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संशोधित वक्फ कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय लगातार विरोध कर रहा है। समाज के लोग वक्फ बायी यूजर के सिद्धांत की बात कर रहे हैं। वक्फ बायी यूजर का अर्थ है- ऐसी संपत्ति जो मस्जिदों और कब्रिस्तानों जैसे धार्मिक या धमार्थ उद्देश्य के लिए निरंतर उपयोग के कारण वक्फ बन जाती है।

    आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई

    भले ही इसे औपचारिक रूप से वक्फ घोषित न किया गया हो। वहीं, मुस्लिम समाज के कुछ इस कानून को यह कहकर सही बता रहे हैं, इससे वक्फ कमेटियों द्वारा संपत्ति के मनमाने उपयोग पर रोक लगेगी।

    वक्फ संपत्तियों की आय बढ़ने से उनकी देखरेख बेहतर तरीके से हो सकेगी। सोमवार को होने वाली सुनवाई पर मुस्लिम समुदाय की नजर लगी हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

    इसे भी पढ़ें- Waqf Law 2025: आज से लागू हुआ वक्फ संशोधन अधिनियम, अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई