Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Police Transfer: एक्शन में आए IPS विनोद कुमार, थानेदार समेत 14 पुलिसकर्मियों के तबादले

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 05:12 PM (IST)

    यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल एसपी विनोद कुमार ने 14 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इसमें दो निरीक्षक और 12 उप निरीक्षक शामिल हैं। एसपी ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया है। वहीं मैनपुरी पुलिस ने 49 वारंटी और पांच वांछित अपराधियों को भी पकड़ा है। देखें पूरी लिस्ट और जानें किन पुलिसकर्मियों को कहां भेजा गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। एसपी ने जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से दो निरीक्षक और 12 उप निरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल किया है। एसपी विनोद कुमार शनिवार की देर रात औंछा थाने की पड़रिया चौकी पर तैनात निरीक्षक सुभाष चंद्र को अपराध निरीक्षक कोतवाली और करहल गेट चौकी प्रभारी शिवकुमार दोहरे को कुरावली थाने का अपराध निरीक्षक बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक कौशलेंद्र को चौकी प्रभारी नवाटेढ़ा, कोतवाली के सिविल लाइन चौकी प्रभारी आदित्य खोखर को नवीगंज चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन से कृपाल सिंह को सिविल लाइन चौकी प्रभारी, नवाटेढ़ा चौकी प्रभारी रिंकेश शर्मा को चौकी प्रभारी करहल गेट, देवी गेट चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी कोसमा भेजा गया है।

    कोसमा चौकी प्रभारी रामविलास को चौकी प्रभारी देवी गेट, नवीगंज चौकी प्रभारी नीलकमल गौतम को चौकी प्रभारी कस्बा भोगांव, चौकी प्रभारी ईसई खास औंछा तेजवीर सिंह को चौकी प्रभारी पड़रिया, कुरावली थाने में तैनात उप निरीक्षक ऊदल सिंह को चौकी प्रभारी ईसई खास, भोगांव कस्बा चौकी प्रभारी विकास भारती को कोतवाली, पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक वेदप्रकाश को यातायात उप निरीक्षक के पद पर तैनाती दी है।

    पुलिस ने 49 वारंटी और पांच वांछित पकड़े

    वहीं एसपी के निर्देश पर जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में 49 वारंटी और पांच वांछित गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। एसपी विनोद कुमार की ओर से अपराध समीक्षा बैठक कर सभी क्षेत्राधिकारियों और थानों के प्रभारी निरीक्षकों को वांछित और वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कड़े निर्देश दिए गए थे। इसके बाद से अपराधियों की धर पकड़ प्रक्रिया तेजी के साथ शुरू हो गई है।

    रविवार को जिले की पुलिस ने अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों से 54 वारंटी और वांछित गिरफ्तार किए। जिसमें सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने चार, एलाऊ दो और दन्नाहार पुलिस ने दो, भोगांव ने चार, बेवर ने दो, किशनी ने 10, बिछवां ने सात, कुरावली ने दो, घिरोर ने एक, औंछा ने तीन, करहल ने आठ, कुर्रा ने सात और बरनाहल ने दो वारंटी और वांछित गिरफ्तार किए।

    पकड़े गए अपराधियों के बारे में सीओ सिटी ने जानकारी दी। इसके बाद सभी को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं एसपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी के तहत पुलिस द्वारा 54 वारंटी और वांछित अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।

    इसे भी पढ़ें: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर संकट बरकरार, मकान पर बुलडोजर चलने का भी खतरा! बोले- पूरी उम्मीद है...