Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर संकट बरकरार, मकान पर बुलडोजर चलने का भी खतरा! बोले- पूरी उम्मीद है...

    चंदौसी में मस्जिद सर्वे के बाद हुई हिंसा में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर शिकंजा कसता जा रहा है। बिना नक्शा पास मकान निर्माण को लेकर नोटिस के बाद मकान के सामने बनी सीढ़ियों पर बुलडोजर चलाया गया। बिजली चोरी मामले में 1.91 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया। सांसद ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया है।

    By Om Prakash Shankhdhar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 21 Dec 2024 09:58 PM (IST)
    Hero Image
    सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क - फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, चंदौसी। शहर में 21 दिन पहले मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में अन्य उपद्रवियों के साथ ही भीड़ को भड़काने के आरोप में नामजद किए गए सपा सांसद पर दिनों दिन शिकंजा कसता जा रहा है। अब आगामी 27 दिसंबर को विनियमित क्षेत्र की ओर से मकान को लेकर दिए गए दूसरे नोटिस की अवधि भी पूरी हो रही है, ऐसे में बिना नक्शा पास कराए गए मकान पर कार्रवाई का खतरा भी मंडरा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामा मस्जिद में मंदिर का दावा पेश किए जाने के बाद अक्रामक और भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ हिंसा भड़काने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद विनियमित क्षेत्र से बिना नक्शा पास कराए ही मकान निर्माण को लेकर एक के बाद एक दो नोटिस जारी किए गए। इसके साथ ही बिजली चेकिंग में भी सांसद के यहां चोरी पकड़ी गई और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के साथ 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना डाला गया।

    मकान के सामने बनी सीढ़ियों पर चला बुलडोजर 

    शुक्रवार को उनके नए बने मकान के सामने बनी सीढ़ियों पर भी बुलडोजर चला दिया गया। पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहने से सांसद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हालांकि मामलों में गिरफ्तारी से बचने के लिए सांसद ने हाईकोर्ट का दरबाजा खटखटाया है। अब उन्हें कितनी राहत मिलती है, यह कोर्ट के आदेश के बाद ही पता चलेगा।

    अहम बात यह है कि सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ भी भड़काऊ बयान देने एवं बिजी चेकिंग टीम को धमकी देने के दो मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। सांसद का कहना है कि उन्होंने पुलिस व प्रशासन के द्वारा की जा रही मनमानी व गिरफ्तारी पर रोक के लिए अदालत की शरण ली है। पूरी उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।

    प्राचीन मंदिर में शनिवार को हुआ हनुमान चालीसा पाठ

    वहीं दूसरी ओर, खग्गू सराय के प्राचीन मंदिर में शनिवार को भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन है और प्रतिदिन यहां सुबह और शाम पूजा-अर्चना का आयोजन जारी है। शनिवार की सुबह पांच बजे मंदिर के कपाट पंडित शशिकांत शुक्ला ने खोले।

    मंदिर परिसर की साफ-सफाई के बाद धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत शिवलिंग पर जलाभिषेक से की गई। जलाभिषेक के बाद श्री गणेश की आरती की गई और भगवान शिव व हनुमान जी की पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना में भाग लिया। आरती के बाद मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।