UP Police में अब रुचि और दक्षता से होंगे ट्रांसफर और पोस्टिंग, एम्प्लॉई मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत
आगरा कमिश्नरेट में पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से पहले उनकी रुचि और दक्षता देखी जाएगी। डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर सिटी जोन से कमिश्नरेट एम्प्लॉई मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की जा रही है जिसमें पुलिसकर्मियों का डाटा ऑनलाइन फीड किया जा रहा है। पुलिसकर्मी अपनी पसंद की जानकारी खुद अपलोड कर सकेंगे।

अविनाश जायसवाल, आगरा। कमिश्नरेट में पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से पहले उनकी रुचि और दक्षता देखी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को पुलिसकर्मियों को बुलाकर साक्षात्कार की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक क्लिक पर संबंधित पुलिसकर्मी का पूरा रिकॉर्ड कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाएगा।
इसमें पुलिसकर्मी के पुराने गुडवर्क ,उसकी विशेषता और रुचि के बारे में भी पता चलेगा। डीजीपी राजीव कृष्ण के 'सही जगह सही व्यक्ति' स्लोगन के तहत कमिश्नरेट के सिटी जोन से कमिश्नरेट इंप्लाई मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की जा रही है। सभी पुलिसकर्मियों का डाटा इस पोर्टल पर फीड किया जा रहा है।
कमिश्नरेट इंप्लाई मैनेजमेंट सिस्टम में फीड किया जा रहा डाटा
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि डीजीपी के निर्देश हैं कि सही जगह पर सही व्यक्ति की तैनाती की जाए। इसको लेकर कमिश्नरेट इंप्लाई मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है। इसके तहत कमिश्नरेट में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का डाटा ऑनलाइन फीड किया जा रहा है। इसमें उनकी पूर्व की तैनातियां, उस समय के गुडवर्क, कमियां और विशेषताओं की जानकारी फीड की जा रही है।
डीजीपी के निर्देश पर सिटी जोन से की जा रही शुरुआत
डीसीपी ने बताया, कि पुलिसकर्मी की शैक्षणिक योग्यता के साथ वह क्या -क्या प्रशिक्षण ले चुका है। कितना अनुभव है और उसकी कार्यक्षमता के बारे में जानकारी उसकी प्रोफाइल के साथ मिलेगी। उसके मोबाइल नंबर से लेकर बैंक खाताें और अन्य जरूरी बातें भी दर्ज होंगीं।
पुलिसकर्मी को पुलिसिंग में किस तरह का कार्य पसंद है,इसके बारे में भी एक क्लिक पर जाना जा सकता होगा। भविष्य में ट्रांसफर और पोस्टिंग भी इसी सीइएमएस पोर्टल के माध्यम से होंगी। पुलिसकर्मी अपने पसंदीदा जोन और अन्य जानकारी खुद अपलोड कर सकेंगे।
वर्तमान में 1800 से अधिक पुलिसकर्मियों का डाटा अपलोड किया जा चुका है। अन्य का डाटा फीड करने का कार्य जारी है। इस प्रोजेक्ट के नोडल डीसीपी मुख्यालय अली अब्बास हैं।
टीए, डीए के लिए भी आएगा काम
डीसीपी सिटी ने बताया कि सीइएमएस पोर्टल पर पुलिसकर्मी के निवास,परिवार के सदस्यों के साथ उनके बैंक खातों की जानकारी भी है। भविष्य में पुलिसकर्मियों के यात्रा और भोजन समेत अन्य भत्तों की जानकारी और भुगतान के लिए भी इसका उपयोग किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।