Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा को लेकर आगरा में सख्त हुआ शासन, 11 स्कूल डिबार, देखें दागी विद्यालयों की लिस्ट

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 10:22 AM (IST)

    UP Board Exam 2024 Debar School List In Agra परीक्षा केंद्रों को लेकर सख्ती बरती जा रही है। शहर के 11 स्कूल डिबार किए गए हैं। बोर्ड ने दागी विद्यालयों की सूची भी मंगलवार जारी कर दी जिससे दागी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र न बनाया जा सके। इसमें आगरा से 11 विद्यालयों को शासन ने डिबार किया है। जिले में अब 174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

    Hero Image
    11 स्कूल हुए डिबार, बोर्ड परीक्षा को लेकर सख्त हुआ शासन

    जागरण संवाददाता, आगरा। UP Board Exam 2024; यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर की प्रायोगिक परीक्षाएं फरवरी 2023 में प्रस्तावित हैं। लिखित परीक्षाएं मार्च में होने की संभावना जताई जा रही है। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में अभी से जुट गया है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआइओएस दिनेश कुमार ने बताया नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए शासन और जिला स्तर से लगातार विद्यालयों को चेतावनी जारी की जाती है। फिर भी कुछ विद्यालयों ने परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग किया और कुछ ने बोर्ड के नियमों का पालन नहीं किया, जिसके एवज में 11 विद्यालयों को डिबार किया गया है। इसमें दो विद्यालय 2024 से 2026 तक डिबार है, अन्य नौ 2018 से 2027 तक डिबार हैं।

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: सर्द मौसम में ठाकुरजी के भाेग व पोशाक में बदलाव, ठंड से बचाने के लिए अब केसर हलवा व इत्र की मालिश

    अंतिम दिन तक आई 293 आपत्तियां

    बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने के लिए मंगलवार तक आपत्तियां मांगी गई थी। जिसमें 293 आपत्तियां दर्ज की गई हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दर्ज की गई आपत्तियों में मुख्य कारण विद्यालय को सेंटर बनाने की बात कही गई है। इसके साथ परीक्षा केंद्र बना गए विद्यालय के खिलाफ आपत्तियां दर्ज की गई हैं। कारण बताया गया परीक्षा केंद्र दूर है, संसाधन भी नहीं हैं छात्रों को असुविधा होगी।

    ये भी पढ़ेंः Firozabad News: घर में बज रहे थे मंगल गीत, शादी में जाने को तैयार हो रहा था दूल्हा, ऐन वक्त पर चाची ले आई पुलिस

    ईश्वरी देवी विद्यालय बना केंद्र

    रहनकलां का श्रीमती ईश्वरी देवी इंटर कालेज पर 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में नकल कराने के आरोप लगे थे। रसायन विज्ञान छात्र कुलदीप पुत्र राजपल सिंह के पास से एक ही अनुक्रमांक की दो उत्तर पुस्तिकाएं मिली थीं। जिसमें स्कूल द्वारा बोर्ड मानकों की अनिमितता सामने आई थी। सभी आरोपों काे दरकिनार कर 2024 के लिए विद्यालय को फिर परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसके बाद डीआइओएस कार्यालय में स्कूल को केंद्र न बनाने की आपत्तियां दर्ज की गई हैं।

    ये भी पढ़ेंः Mathura Road Accident: आगरा-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा, बरातियों से भरी ट्रेवलर ट्रक में घुसी, चार लोगों की मौत

    ये स्कूल हुए डिबार

    श्रीमती राम दुलारी इंटर कालेज और भवानी सिंह इंटर कालेज. बोर्ड नियमों को ना मानने के लिए दो साल के लिए डिबार हुए हैं। यह 2024 से 2026 तक डिबार रहेगे। एमएमशैरी उ.मा.वि., किसान उ.मा.वि., डीएवी इंटर कालेज., एसएमएओ इं.का., श्री रफीक अहमद किदवई स्मारक इंटर कालेज, श्री शंकरलाल रामराज इंटर कालेज. राजकीय उ.मा.वि., राेहता इंटर कालेज, नानिग राम उ.मा.वि 2018 से 2027 तक बोर्ड नियमों का पालन नहीं करने के कारण डिबार हैं।