Agra: राजस्थान के लिए ट्रैवल करने से पहले जानिए ट्रेन की जानकारी, कल से निरस्त हैं ये ट्रेनें, देखें लिस्ट
Agra News 22 फरवरी से निरस्त रहेंगी दर्जनभर ट्रेनें 28 फरवरी तक बयाना रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का होगा कार्य। कई ट्रेनों को आंशिक रूप से किया गया निरस्त। सबसे अधिक प्रभावित आगरा मथुरा के यात्री होंगे।

आगरा, जागरण संवाददाता। अगर आप बयाना या फिर राजस्थान के किसी अन्य शहर में यात्रा करने जा रहे हैं तो 22 फरवरी से एक बार रेलवे की समय सारणी जरूर देख लीजिए। बयाना रेलवे स्टेशन में रेल प्रशासन नान इंटरलाकिंग का कार्य कराने जा रहा है। यह कार्य 28 फरवरी तक होगा। इसके चलते दर्जनभर ट्रेनें निरस्त रहेंगी जबकि इतनी ही ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- यमुना ब्रिज-बयाना मेमू : 23 से 28 फरवरी
- बयाना-यमुना ब्रिज मेमू : 23 से 28 फरवरी
- कोलकाता से उदयपुर सिटी एक्सप्रेस : साप्ताहिक 23 फरवरी
- उदयपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस : साप्ताहिक 27 फरवरी
- एर्नाकुलम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस : साप्ताहिक 22 फरवरी
- निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस : साप्ताहिक 24 फरवरी
- निजामुद्दीन- तिरुवन्नतपुरम एक्सप्रेस : साप्ताहिक 27 फरवरी
- तिरुवन्नतपुरम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस : साप्ताहिक 25 फरवरी
- कोटा-उधमपुर एक्सप्रेस : साप्ताहिक 22 फरवरी
- मथुरा से सवाई माधोपुर एक्सप्रेस : 22 से 28 फरवरी
- सवाई माधोपुर से मथुरा एक्सप्रेस : 23 फरवरी से एक मार्च
- कोटा-मथुरा एक्सप्रेस : 23 से 28 फरवरी
- मथुरा से कोटा एक्सप्रेस : 23 से 28 फरवरी
- बयाना-मथुरा एक्सप्रेस : 23 से 28 फरवरी
- कोटा-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस : साप्ताहिक 25 फरवरी
- माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस : साप्ताहिक 26 फरवरी
आंशिक निरस्तीकरण
- कोटा-यमुना ब्रिज एक्सप्रेस : 23 से 28 फरवरी तक यह ट्रेन गंगापुर सिटी से यमुना ब्रिज स्टेशन तक निरस्त रहेगी।
- आगरा फोर्ट-कोटा एक्सप्रेस : 23 से 28 फरवरी तक यह ट्रेन गंगापुर सिटी से आगरा फोर्ट स्टेशन तक निरस्त रहेगी।
- यमुना ब्रिज-रतलाम एक्सप्रेस : यह ट्रेन 23 से 28 फरवरी तक यमुना ब्रिज से कोटा के मध्य निरस्त रहेगी।
- रतलाम-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस : यह ट्रेन 22 से 27 फरवरी तक कोटा से आगरा फोर्ट स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़ें...
ट्रेनों के रूट में बदलाव
- राजेंद्र नगर-अजमेर एक्सप्रेस : 22 फरवरी को यह साप्ताहिक ट्रेन आगरा फोर्ट-अछनेरा, भरतपुर-बांदीकुई से जयपुर होकर चलेगी।
- ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस : 24 फरवरी यह साप्ताहिक ट्रेन बयाना के बदले भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट से होकर चलेगी।
- कामख्या-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस : 22 फरवरी को यह ट्रेन आगरा फोर्ट-अछनेरा, भरतपुर से होकर चलेगी।
- गाजीपुर सिटी से बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस : सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन नगदा, कोटा से आगरा फोर्ट स्टेशन होकर चलेगी।
- पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस : सप्ताह में दो दिन यह ट्रेन चलती है। यह ट्रेन बयाना-कोटा-नगदा से होकर चलेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज जोन हिमांशु शेखर ने बताया कि सबसे अधिक ट्रेनें मथुरा, आगरा कैंट और आगरा फोर्ट स्टेशन की हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।