Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा! हाइवे पर अज्ञात वाहन ने ऑटो को रौंदा, सास-बहू और एक मासूम नाती की मौत

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:48 PM (IST)

    शुक्रवार सुबह फिरोजाबाद निवासी 60 वर्षीय रुखसाना पत्नी मोहम्मद सफी अपनी बहू व पोतों को लेकर आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन जा रहे थे। ऑटो में इनके अलावा एक व्यक्ति भी बैठा हुआ था। तभी हाइवे पर गर्ग कोल्ड स्टोरेज के सामने ऑटो के पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में दोनों महिलाओ व एक मासूम की मौत हो गई।

    Hero Image
    एत्मादपुर के सतौली कट पर हादसे का शिकार हुए ऑटो के उड़े परखच्चे

    संवाद सूत्र, एत्मादपुर (आगरा)। फिरोजाबाद से आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन जा रहे ऑटो को एत्मादपुर के हाईवे स्थित सतौली कट पर अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। ऑटो में सबार सास, बहू व मासूम नाती की मौके पर ही मौत हो गई, वही छोटा नाती सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को उपचार के लिए भेज दिया है। मृतका अपनी बहू व दो नातियों के साथ राजस्थान के गंगापुर सिटी अपनी बेटी के घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

    शुक्रवार सुबह तड़के 5:30 बजे फिरोजाबाद कश्मीरी गेट गली नम्बर 22 की रहने वाली 60 वर्षीय रुखसाना पत्नी मोहम्मद सफी, अपनी बहू 33 वर्षीय मुमताज पत्नी नदीम अख्तर व मुमताज के बेटे (10) विलाल,(4) निसार को लेकर आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

    ऑटो में इनके अलावा एक व्यक्ति भी बैठा हुआ था। तभी हाइवे पर गर्ग कोल्ड स्टोरेज के सामने ऑटो के पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में दोनों महिलाओ व एक मासूम की मौत हो गई।

    वही एक मासूम समेत एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। मृतका रुखसाना के भतीजे मोहम्मद सादिक ने बताया कि बुआ रुखसाना अपनी बहू मुमताज व उसके दो बेटे विलाल व निसार के साथ अपनी बेटी बबली के बीमार पति को देखने के उसके घर राजस्थान के गंगापुर सिटी जा रही थी।

    उन्हें आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। रुखसाना के पति की दो वर्ष पूर्व मौत हो गई थी, वही मुमताज के पति हरियाणा के बल्लबगढ़ में चूड़ी की फेरी लगाता है तथा विलाल कक्षा 4 में पड़ता था। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुच गए ।

    इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में (60) रुखसाना,(33) मुमताज व (10) विलाल की मौके पर ही मौत हो गयी वही एक मासूम व एक अन्य घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए भेज दिया है, ऑटो चालक फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें-  फिरोजाबाद में आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे पर चलती बाइक पर कपल के रोमांस का Video Viral