Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : फिरोजाबाद में आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे पर चलती बाइक पर कपल के रोमांस का Video Viral

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 12:13 PM (IST)

    Video Viral फिरोजाबाद में शुक्रवार रात करीब 10 बजे युवक-युवती चलती हुई बाइक पर रोमांस कर रहे थे। लड़की बाइक की पेट्रोल की टंकी पर लेटी हुई थी और युवक बाइक ड्राइव कर रहा था। आगरा-कानपुर हाईवे पर बाइक पर कपल का खतरनाक रोमांस सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। ऐसी लापरवाही न केवल उनकी बल्कि दूसरों की जान को भी जोखिम में डालती है।

    Hero Image
    शुक्रवार रात से आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे पर चलती बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो वायरल

    डिजिटल डेस्क, जागरण, लखनऊ। रियल लाइफ को दरकिनार कर आजकल युवा रील लाइफ को वरीयता दे रहे हैं। इसके लिए वे बेशर्मी की हद को पार कर रहे हैं और ऐसी शर्मनाक हरकतें कर रहे हैं, जिनको देख लोग नजर झुकाने पर मजबूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल हाईवे या फिर स्टेट हाईवे पर कार में अश्लीलता के तमाम प्रकरण सामने आने के बाद अब बाइक पर भी लोगों को खुल्लमखुल्ला रोमांस करने में शरम नहीं आ रही है। गौतमबुद्ध नगर में बाइक पर युवक-युवती के रोमांस पर तो पुलिस ने 53 हजार रुपये का चालान किया था।

    ताजा प्रकरण सुहागनगरी फिरोजाबाद का है, जहां शुक्रवार रात से आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे पर चलती बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो वायरल है। राहगीर ने पहले तो उनको समझाया, लेकिन उनके न मानने पर वीडियो वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    फिरोजाबाद में शुक्रवार रात करीब 10 बजे युवक-युवती चलती हुई बाइक पर रोमांस कर रहे थे। लड़की बाइक की पेट्रोल की टंकी पर लेटी हुई थी और युवक बाइक ड्राइव कर रहा था। आगरा-कानपुर हाईवे पर बाइक पर कपल का खतरनाक रोमांस सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। ऐसी लापरवाही न केवल उनकी, बल्कि दूसरों की जान को भी जोखिम में डालती है।

    इसी दौरान एक राहगीर ने उनको टोका और कहा कि भैया यह तो गलत कर रहे हो तो युवका बोला-चलो जाओ अपना काम करो। राहगीर बोला कि इस काम के लिए एक क्वार्टर बना लो या कमरा ले लो तो युवक बोला कि जाओ यार अपना काम करो।

    एक और राहगीर ने इनकी हरकत पर आपत्ति की और बोला कि हसबैंड वाइफ हो तो घरे जगा न थी भईयों। युवती ने कहा कि जाओ भैया यार। राहगीर बोला कि यार ये तो गलत है तो युवती ने कहा कि Don't Disturb Me।

    राहगीर ने कहा कि अरे तो तुम न घरे कर लेते आराम सो तो बाइक सवार युवक बोला कि ज्यादा डिस्टर्ब मत करो अपनों काम से काम रख लो। कपल की शर्मनाक और खतरनाक हरकत और बाइक की पेट्रोल टंकी पर लेटी लड़की को देख लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं।

    सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। देखना है यूपी पुलिस किन-किन धाराओं में चालान करती है।