ताजमहल पर दे दनादन... रील्स के लिए डांस का वीडियो बना रही थी युवती, तभी पहुंचा CISF सबइंस्पेक्टर, छीना मोबाइल और फिर...
Agra Latest News In Hindi Today ताजमहल में युवती और सीआइएसएफ में मारपीट धक्कामुक्की की गई। बताया गया है कि वीडियो बनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है। पर्यटक ने मारपीट की शिकायत की है। वहीं सीआइएसएफ इस मामले में जांच कर रही है। ताजमहल पर सीआइएसएफ जवान पर कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।

जागरण संवादादाता, आगरा। ताजमहल में शनिवार को युवती और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के उपनिरीक्षक में वीडियो बनाने पर विवाद हो गया। दोनों में मारपीट और धक्कामुक्की हुई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया। पर्यटक ने सीआइएसएफ के कंट्रोल रूम में उपनिरीक्षक की शिकायत की। सीआइएसएफ द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
रामबाग की युवती शनिवार दोपहर आधा दर्जन पर्यटकों के साथ ताजमहल देखने गई थीं। दोपहर 2:15 बजे के करीब वह मेहमानखाना के पास डांस करते हुए वीडियो बना रही थी। ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ के उपनिरीक्षक ने उन्हें ताजमहल में वीडियो बनाना प्रतिबंधित होने का हवाला देकर चेतावनी दी। वीडियो बनाना बंद नहीं करने पर उन्होंने मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद पर्यटक और उपनिरीक्षक में विवाद हो गया। इसका इंटरनेट मीडिया में वीडियो प्रसारित हुआ है। इसमें युवती उपनिरीक्षक को धक्का देती है।
उपनिरीक्षक के धक्का देने पर गिरी युवती
उपनिरीक्षक के धक्का देने पर युवती गिर जाती है। इसके बाद मारपीट व गाली-गलौज होती है। वीडियो में दो युवतियां बीच-बचाव करती हुई नजर आ रही हैं। उपनिरीक्षक मोबाइल फोन मांगे जाने पर कंट्रोल रूम से मिलने की बात कहते हैं। इस पर एक युवती 112 नंबर पर डायल करने को अपना मोबाइल फोन देने की बात कहती है। रितु सारस्वत ने मामले की शिकायत सीआइएसएफ कंट्रोल रूम में की है।
पूछताछ में उपनिरीक्षक रमेश चंद ने पर्यटकों को वीडियो बनाने से रोके जाने पर उत्तेजित होकर धक्कामुक्की करने की जानकारी दी।
सीआइएसएफ कमांडेंट राहुल यादव ने बताया कि पर्यटक द्वारा की गई शिकायत और इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुए वीडियो के अलावा सीसीटीवी फुटेज चेक कर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।