'बुलडोजर सरकार कहलवाना पसंद करती है यूपी की गर्वनमेंट', लेकिन...मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने नगीना से साधा निशाना
Bijnor Nagina Lok Sabha Seat बसपा सुप्रीमाे ने नगीना लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार की कमान अपने भतीजे आकाश आनंद को दी। शनिवार को चुनाव प्रचार के लिए नगीना पहुंचे आकाश आनंद ने प्रदेश सरकार को शिक्षा रोजागार के मुद्दे पर घेरा। वहीं नगीना सीट से भीम आर्मी के मुखिया और लोकसभा प्रत्याशी चंद्रशेखर पर उनका नाम लिए बिना हमला बोला।

जागरण टीम, नगीना। हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित बहुजन समाज पार्टी की जनसभा में बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि भाजपा ने शिक्षा रोजगार और सुरक्षा के मुद्दे पर कोई कार्य नहीं किए हैं। बीजेपी सरकारी खर्चे पर अपनी योजनाओं का बखान कर रही है।
प्रदेश सरकार को स्वयं को बुलडोजर सरकार कहलवाना बहुत अच्छा लगता है। लेकिन जनता ने सरकार को तोड़ने के लिए नहीं जोड़ने के लिए चुना था। आकाश आनंद ने विशेष रूप से युवाओं पर फोकस किया और मायावती के कार्यकाल की शिक्षा, रोजगार आदि योजनाओं को गिनाया।
चंद्रशेखर को बिना नाम लिए घेरा
आकाश आनंद ने बिना नाम लिए आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर को भी घेरा। आकाश आनंद ने कहा कि कुछ लोग युवाओं को बरगला रहे हैं। उन्हें इमोशनल करके सड़कों पर ले जाकर प्रदर्शन करते हैं, जिससे हमारे युवाओं पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं और उनका भविष्य खराब हो रहा है।
आकाश आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने युवाओं कभी भी प्रदर्शन या झगड़ा करने के लिए नहीं कहा। उन्होंने सदैव वोट का अधिकार से अपना हक और न्याय लेने की बात कही है। अंत में उन्होंने सभी से अपील की कि किसी के भी बहकावे में ना आए और पार्टी को मजबूत करके बसपा को जिताएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।