Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: आगरा से नई दिल्ली हो या फिर लखनऊ-प्रयागराज, अलीगढ़, इन शहरों के लिए चार मई से जाना हो जाएगा कठिन

    Updated: Wed, 01 May 2024 07:37 AM (IST)

    Agra Latest News In Hindi Today चार तारीख से रोडवेज बसों से मुश्किल भरा होगा सफर। गर्मी के बीच सीट मिलेगी या नहीं ये पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर निर्भर करेगा। क्योंकि चार से आठ मई तक रोडवेज की 200 से अधिक बसें चुनावी ड्यूटी में रहेंगी। जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।

    Hero Image
    Agra News: चार से रोडवेज बसों से मुश्किल भरा होगा सफर

    जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा से नई दिल्ली हो या फिर लखनऊ व प्रयागराज, अलीगढ़। इन शहरों के लिए जाना चार मई से कठिन हो जाएगा। दो सौ बसें चुनावी ड्यूटी में लगी है तो शहरों के लिए बस सेवा में कटौती हो रही है। इसी तरह से इलेक्ट्रिक बसों में भी कटौती की जा रही है। ऐसी बसें तीन मई से गल्ला मंडी फिरोजाबाद रोड पहुंचना शुरू हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में तीसरे चरण का है मतदान

    आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा का मतदान सात मई की सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। छह मई को गल्ला मंडी फिरोजाबाद और मंडी समिति खेरागढ़ से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। यह पहला मौका है जब दोनों लोकसभा क्षेत्र की पार्टियां अलग-अलग जगहों से रवाना की जा रही हैं। ऐसे में बसों और हल्के वाहनों की अधिक जरूरत पड़ रही है।

    ये भी पढ़ेंः Shri Krishna Janmabhoomi: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में एक और वाद दायर, समझौता रद कर परिसर से शाही मस्जिद ईदगाह हटाने की मांग

    सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन आलोक कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में 2468 वाहनों को लगाया जा रहा है। यह वाहन पोलिंग पार्टियों को जाने और छोड़ने से लेकर पैरामिलिट्री फोर्स को पहुंचाएंगे। इसमें 997 बसें और 1471 हल्के वाहन शामिल हैं। चार मई को सभी वाहन प्रशासन को देने होंगे।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: Rs 4000 के लिए लड़ी 30 साल लड़ाई, 1994 में स्कूल ने वापस नहीं की बेटे की जमानत राशि, अब देने होंगे इतने रुपये

    वाहन न देने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। हल्के वाहन डायट परिसर पचकुइयां में तीन मई तक खड़े होंगे। उन्होंने बताया कि सीएनजी बस नवीन गल्ला मंडी फिरोजाबाद रोड और डीजल बस मंडी समिति खेरागढ़ में चार मई तक पहुंचेंगे। उधर, आगरा परिक्षेत्र रोडवेज में 613 बसें हैं। 100 इलेक्ट्रिक बसें हैं। 200 रोडवेज और 35 इलेक्ट्रिक बसों का अधिग्रहण आठ मई तक के लिए किया गया है।