रेलवे ट्रैक के पास पशु दिखे तो होगी कार्रवाई
मालगाड़ी पर फायरिग की घटना बाद एसपी रेलवे ने बिहारीपुर के ग्रामीणों को किया जागरूक फोरेंसिक जांच में इंजन पर लगे निशान गोली के नहीं पत्थर लगने के निकले

जागरण टीम, आगरा। मालगाड़ी पर फायरिग की घटना के बाद एसपी रेलवे मुहम्मद मुस्ताक शुक्रवार की दोपहर घटनास्थल के नजदीक एत्मादपुर के गांव बिहारीपुर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने फायरिग की घटना से इन्कार किया। इसके बाद एसपी रेलवे ने ग्रामीणों संग गांव के प्राथमिक विद्यालय में बैठक की। उन्हें रेलवे के नियमों की जानकारी दी और रेलवे टै्रक से दूर रहने की हिदायत दी। कहा कि रेलवे लाइन के किनारे घूमने वाले लोग ऐसा कतई न करें। यह गैरकानूनी है। पालतू जानवरों को भी वहां न चराएं। ऐसा करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता, सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह, सीओ जीआरपी हरिश्चंद्र, इंस्पेक्टर आरपीएफ अमित यादव, इंस्पेक्टर जीआरपी योगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। फ्रेट कारीडोर से गाजियाबाद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने टूंडला-एत्मादपुर के बीच गाड़ी पर फायरिग की सूचना दी थी। इसकी रिपोर्ट एत्मादपुर थाने में दर्ज हुई है। हालांकि कानपुर में हुई फोरेंसिक जांच में इंजन पर निशान गोली के न होकर पत्थर लगने के बताए गए हैं। शमसाबाद में बदमाशों ने युवक से बाइक लूटी
जागरण टीम, आगरा। गांव से घर लौट रहे युवक से बाइक और मोबाइल लूट लिया गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी रही लेकिन वे हाथ नहीं लगे। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। शमसाबाद के गढ़ी गजेंद्र निवासी योगेश गुरुवार देरशाम गांव से घर लौट रहे थे। लहरा गांव के समीप पहले से बैठे तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता उन्होंने धमकाकर बाइक और छीन लिए। इसके बाद भाग निकले। उनके जाने के बाद पीड़ित के शोर मचाने पर लोग जुट गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। एसओ राकेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।