Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tajmahal Open: ASI ने बदला आदेश, रविवार को खुलेगा ताजमहल, पढ़िए किस गेट से मिलेगा प्रवेश और टिकट प्रक्रिया

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 02:41 PM (IST)

    Taj Mahal Open जी-20 के अतिथियों की ताजमहल की विजिट रविवार शाम होगी। इसके लिए एक माह से अधिक समय से ताजमहल में संरक्षण व स्मारक की सफाई से संबंधित काम हुए। शनिवार को आगरा फोर्ट देखेंगे।

    Hero Image
    रविवार को पर्यटकों के लिए खुलेगा ताजमहल।

    आगरा, जागरण संवाददाता। ताजमहल की बंदी को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई ने संशोधित आदेश जारी किया है। रविवार को पूरे दिन ताजमहल खुलेगा। जी-20 की विजिट को लेकर कई शर्तें लगाई गई हैं।

    प्रवेश और टिकट का देखें टाइम

    • टिकट विंडो दोपहर 12:30 बजे तक ही खुलेंगी
    • आनलाइन टिकट बुकिंग पूरे दिन चालू रहेगी
    • स्मारक में 2:30 बजे तक पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा
    • 3:30 बजे के बाद पूर्वी गेट से कोई बाहर नहीं जा सकेगा
    • उन्हें पश्चिमी गेट से बाहर आना होगा
    • 3:30 बजे तक स्मारक में मुख्य मकबरे का टिकट काउंटर खुला रहेगा
    • 4:30 बजे तक मुख्य मकबरे से पर्यटकों को बाहर निकाल दिया जाएगा।

    ताजमहल में बिछेगा कालीन, तिलक लगाकर मेहमानों का स्वागत

    पूरे विश्व में देश की पहचान ताजमहल में अतिथियों को खास अहसास होगा। स्मारक में कालीन बिछाने के साथ अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत करने के साथ पुष्प गुच्छ दिए जाएंगे। आगरा की विश्व धरोहरों के संरक्षण व प्रबंधन' पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। अतिथियों को मडपैक ट्रीटमेंट (मुल्तानी मिट्टी का लेप) कर ताजमहल व सफेद संगमरमर से बने अन्य स्मारकों को साफ करने की जानकारी दी जाएगी। अतिथियों के लिए ताजमहल के रायल गेट के बराबर में स्थित पूर्वी दालान में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा आगरा की विश्व धरोहरों के संरक्षण व प्रबंधन' पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी में ताजमहल के इतिहास, पच्चीकारी की जानकारी दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें...

    आगरा से आया ताजमहल फ्री देखने का आफर, मुगल शहंशाह शाहजहां के उर्स पर देखिए असली कब्रें, नोट कीजिए तारीखें

    प्रतिनिधियों को दी जाएगी ये जानकारी

    ताजमहल समेत विश्व धरोहरों के संरक्षण में आने वाली चुनौतियों, भीड़ प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाएगी। एक छोटी लैब यहां बनाई जाएगी, जिसमें ताजमहल व अन्य संगमरमरी स्मारकों को साफ करने के लिए किए जाने वाले मडपैक ट्रीटमेंट की जानकारी दी जाएगी।अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल में प्रदर्शनी के माध्यम से जी-20 के अतिथियों को स्मारक के संरक्षण व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाएगी।