Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा से आया ताजमहल फ्री देखने का आफर, मुगल शहंशाह शाहजहां के उर्स पर देखिए असली कब्रें, नोट कीजिए तारीखें

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 01:10 PM (IST)

    Tajmahal Entry Free शाहजहां के उर्स में चढ़ेगी 1478 मीटर लंबी चादर उर्स 17 से 19 फरवरी तक ताजमहल में मनाया जाएगा। तीन दिनों के उर्स में सैलानियों को मुमताज और शाहजहां की असली कब्रें देखने को मिलेंगीं। उर्स में ताजमहल पर्यटकों के लिए फ्री रहता है।

    Hero Image
    Tajmahal Entry Free: शाहजहां के उर्स के चलते तीन दिन फ्री रहेगा ताजमहल

    आगरा, जागरण संवाददाता। मुगल शहंशाह शाहजहां के उर्स में सर्वधर्म सद्भाव की प्रतीक सतरंगी 1478 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी। पिछले वर्ष उर्स में खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी ने 1381 मीटर लंबी चादर चढ़ाई थी। शाहजहां का 368वां उर्स 17 से 19 फरवरी तक ताजमहल में मनाया जाएगा। इसमें पर्यटकों को तहखाना में स्थित शाहजहां व मुमताज की असली कब्रों को देखने का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 से 19 तक मनेगा शाहजहां का उर्स

    शाहजहां का उर्स हिजरी कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 व 27 तारीख को मनाया जाता है। इस बार यह तिथियां 17 से 19 फरवरी तक पड़ रही हैं। वर्ष में केवल एक बार उर्स के दौरान ही ताजमहल के तहखाना में स्थित शाहजहां व मुमताज की असली कब्रों को खोला जाता है। शाहजहां के उर्स में तीसरे दिन होने वाली चादरपोशी आकर्षण का केंद्र रहती है। खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी के अध्यक्ष ताहिरउद्दीन ताहिर ने बताया कि चादरपोशी के लिए लोग चादरें लेकर आ रहे हैं। काफी कपड़ा एकत्र हो गया है। इस बार हम 1478 मीटर लंबी चादर चढ़ाएंगे।

    शुक्रवार को खुलेगा ताजमहल

    ताजमहल शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के चलते बंद रहता है। 17 फरवरी को शुक्रवार है। दोपहर दो बजे ताजमहल उर्स की रस्म के लिए खोला जाएगा। 17 व 18 फरवरी को दोपहर दो बजे से स्मारक में पर्यटकों को निश्शुल्क प्रवेश मिलेगा। 19 फरवरी को पूरे दिन स्मारक में निश्शुल्क प्रवेश होगा।

    ये भी पढ़ें...

    Kasganj मंडप की दावत में शराब न मिलने पर बौखलाया, दूल्हे पर झोंका फायर, पुलिस ने दो साथियों सहित किया गिरफ्तार

    उर्स में यह रस्में होंगी

    • 17 फरवरी: गुस्ल की रस्म।
    • 18 फरवरी: संदल की रस्म।
    • 19 फरवरी: कुरानख्वानी, फातिहा और चादरपोशी होगी।

    दक्षिणी गेट खोला जाए

    शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी और उत्तर प्रदेश अमन कमेटी की उर्स के लिए हुई बैठक में दक्षिणी द्वार को उर्स के लिए खोले जाने की मांग उठाई गई। बैठक में सैयद मुनव्वर अली, इब्राहिम हुसैन जैदी, हाजी मिर्जा आसिम बेग, आरिफ तैमूरी, नईम चौधरी, हाफिज चीना गाजी आदि मौजूद रहे।