Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taj Mahal: ताजमहल के पास कार सवारों की हवाई फायरिंग से दहशत... प्रतिबंधित क्षेत्र में गाड़ी ले जाने की कोशिश

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 11:05 AM (IST)

    आगरा पुलिस की सूचना पर लखनऊ के मानक नगर थाना पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। मौसम सुहाना होने से सोमवार को ताजमहल में पर्यटकों की भीड़ थी। कार में ड्राइवर सहित दो लोग सवार थे। बैरियर पर रोके जाने से भड़के कार सवार की पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। इस पर ड्राइवर बैक करके वापस ले जाने लगा।

    Hero Image
    ताजमहल के पास पुलिस की चेकिंग, वीडियो से ली तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, आगरा। बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ताजमहल के यलो जोन में घुसने की कोशिश कर रही कार को रोक लिया। इससे कार सवार भड़क गया और उसकी पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई। सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे गुस्साए कार सवार ने पश्चिमी गेट पार्किंग के पास हवाई फायरिंग कर दी। इससे वहां मौजूद पर्यटकों में भगदड़ मच गई। वहीं क्षेत्र में दहशत फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा पुलिस की सूचना पर लखनऊ के मानक नगर थाना पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। आगरा से पुलिस टीम आरोपित को लेने के लिए लखनऊ रवाना हो गई। मौसम सुहाना होने से सोमवार को ताजमहल में पर्यटकों की भीड़ थी। पश्चिमी गेट पार्किंग के पास स्थित बैरियर पर पुलिसकर्मी वाहनों को पार्किंग की ओर जाने का इशारा कर रहे थे। इसी बीच एक अर्टिगा कार ने बैरियर से आगे जाने की कोशिश की। इस पर पुलिसकर्मियों ने कार को रोक लिया।

    कार में ड्राइवर सहित दो लोग सवार थे। बैरियर पर रोके जाने से भड़के कार सवार की पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। इस पर ड्राइवर बैक करके वापस ले जाने लगा। ताजमहल के पश्चिमी गेट से पांच सौ मीटर की दूरी पर कार जैसे ही पहुंची, तभी कार सवार ने फायरिंग कर दी।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन राउंड फायर हुए। इससे वहां मौजूद पर्यटकों में भगदड़ मच गई। आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। जानकारी होने पर एडीसीपी आदित्य के नेतृत्व में पुलिस टीमें जांच में जुट गईं। एसओजी के साथ ही सर्विलांस टीम को भी जांच में शामिल किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अर्टिगा कार को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में लिया। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह गोवर्धन का रहने वाला है।

    वृंदावन से कार बुक की थी

    आजमगढ़ के बलरामपुर कालोनी में रहने वाले पंकज कुमार सिंह ने वृंदावन से कार बुक की थी। चालक ने स्वीकार किया कि पश्चिमी गेट के पास सड़क पर पंकज ने हवाई फायरिंग की थी। उसने पंकज को एत्माद्दौला क्षेत्र में छोड़ दिया और व दूसरी कार से लखनऊ की ओर रवाना हो गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में दूसरी कार की लोकेशन आगरा एक्सप्रेसवे पर मिली। आगरा पुलिस ने तत्काल सूचना कन्नौज, उन्नाव व लखनऊ के पुलिस अधिकारियों को दी। तीनों जनपदों की पुलिस के समन्वय से आरोपित को लखनऊ के मानकनगर थाना पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपित को हिरासत में लेने की सूचना पर आगरा पुलिस टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई।

    डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपित को लखनऊ में हिरासत में लिया गया है। स्वजन ने उसे मानसिक रोगी बताया है, उसका 20 वर्ष से इलाज चल रहा है।

    आरोपित को स्वजन ने बताया मानसिक रोगी

    हिरासत में लिए पंकज कुमार को स्वजन ने मानसिक रोगी बताया है। स्वजन की ओर से पुलिस को बताया गया है कि पंकज का वर्ष 2003 से लखनऊ के नूर मंजिल साइकेट्रिक सेंटर में इलाज चल रहा है। स्वजन की ओर से इलाज के जुड़े कागज भी पुलिस को सौंपे हैं।