Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: मंत्री जी करो कार्रवाई, जी-20 मार्ग की धंसी सड़क; जलभराव की समस्या से जनता परेशान

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 11:05 AM (IST)

    Agra News जी-20 के लिए अर्जुन नगर से इनर रिंग रोड तक मार्ग विकसित किया गया था वर्षा से जेपी होटल के पास सड़क धंस गई है। वहीं कॉलोनियों से लेकर बस्तियो ...और पढ़ें

    Hero Image
    मंत्री जी करो कार्रवाई, जी-20 मार्ग की धंसी सड़क; जलभराव की समस्या से जनता परेशान

    आगरा, जागरण संवाददाता। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में जी-20 के तहत कराए गए विकास कार्यों को जलभराव से क्षति होने और नालों की सफाई से जलभराव होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उनकी समीक्षा बैठक से एक दिन पहले मंगलवार को हुई वर्षा से जी-20 मार्ग पर जेपी होटल के पास सड़क धंस गई है। नालों की सफाई न होने से पूरे शहर में जलभराव हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी-20 के लिए अर्जुन नगर से इनर रिंग रोड तक मार्ग विकसित किया गया था, वर्षा से जेपी होटल के पास सड़क धंस गई है। वहीं, कॉलोनियों से लेकर बस्तियों में जलभराव हो गया। सिकंदरा स्मारक के बाहर गंदगी फैली हुई है। जगदीशपुरा में वर्षा के 24 घंटे बाद जलभराव है।

    मंत्री जी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

    ऐसे में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने समीक्षा बैठक में नालों की सफाई ठीक से न होने और जलभराव से विकास कार्यों को क्षति पहुंचने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निकाय व नगर निगम को माह के प्रत्येक सोमवार को जनसुनवाई करें, शिकायतों का निस्तारण करें। किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली, खरीफ फसलों के लिए एमएसपी दर पर खरीद केंद्र खुलवाने तथा समय रहते खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    गंगाजल की आपूर्ति को लेकर जताई नाराजगी

    नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गंगाजल की पूरे शहर में आपूर्ति न होने पर नाराजगी जताई, गंगाजल की आपूर्ति के निर्देश दिए। गौशालाओं के साथ डिस्पेंसरी स्थापित करने के लिए कहा। एक से सात जुलाई तक पौधारोपण सप्ताह मनाने, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा। पुलिस आयुक्त प्रीतिन्दर सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण चर्चित गौड़, मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन आदि मौजूद रहे।

    ग्रामीण क्षेत्रों में 17 घंटे बिजली आपूर्ति

    नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 17 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। प्रतिदिन पांच से छह ट्रांसफार्मर जलते हैं, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे तथा शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे में बदला जा रहा है।

    एमजी रोड पर अंडरग्राउंड मेट्रो का प्रस्ताव करें तैयार

    समीक्षा बैठक में एके शर्मा ने कहा कि नए संशोधन में अबफ फाउंड्री उद्योग को छोड़कर सभी प्रकार के उद्योगों को स्थापित कराया जा सकता है। एक्सप्रेसवे व इनर रिंग रोड पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएं। वहीं, एमजी रोड पर अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन बिछाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा।