Agra News: तिरंगा यात्रा में युवकों पर पथराव की सूचना पर दौड़े अधिकारी, डीसीपी सहित कई थानों का फोर्स पहुंचा
Agra News In Hindi Today पथराव और मारपीट की फर्जी सूचना पुलिस को दी गयी। ताजगंज के नगला मेवाती की घटना। जोनल पार्क से हाथ में तिरंगा लेकर निकल रहे थे युवक।नगला मेवाती में समुदाय विशेष के युवकों से हुआ विवाद। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस को मिली इस तरह की सूचना के बाद अधिकारी फौरन एक्शन में आए।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में ताजगंज के नगला मेवाती में तिरंगा लेकर निकलते बाइक सवार युवकों की समुदाय विशेष के युवकों से मारपीट हो गई। इस बीच किसी ने तिरंगा यात्रा पर पथराव की सूचना दे दी। डीसीपी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर दाैड़ पड़ा। मामला बाइक सवारों और युवकों के बीच नारेबाजी को लेकर हुई कहासुनी का निकला।
पुलिस को दी पथराव की झूठी सूचना
घटना दोपहर लगभग 11 बजे की है। ताजनगरी फेस-दो स्थित जोनल पार्क से छह-सात बाइक सवार तिरंगा लेकर निकल रहे थे। वह नगला मेवाती में समुदाय विशेष के लोगों के घरों के सामने कई बार नारेबाजी करते हुए निकले। इसे लेकर समुदाय विशेष के युवकों से बाइक सवारों की कहासुनी हो गई। इसने मारपीट का रूप ले लिया। इस बीच किसी ने पुलिस को तिरंगा यात्रा पर पथराव की सूचना दे दी। डीसीपी सूरज कुमार राय, एसीपी सदर सर्किल अर्चना सिंह समेत कई थानों का फोर्स माैके पर पहुंच गया।
बाइक सवारों ने लगाए मारपीट के आरोप
बाइक सवारों ने मारपीट और पथराव का आरोप लगाया। उनका कहना था कि समुदाय विशेष के युवकों ने घेरकर पीटा। वहीं, समुदाय विशेष के लोगों का आरोप था कि बाइक सवारों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मामले में डीसीपी सूरज कुमार राय का कहना है कि छह-सात बाइक सवार झंडा लेकर निकल रहे थे। उनकी स्थानीय लोगों से कहासुनी हो गई थी। पथराव नहीं हुआ है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।