Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firing on Train: मालगाड़ी फायरिंग प्रकरण में जांच को पहुंचे एसपी रेलवे, ग्रामीणाें से ले रहे जानकारी

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Feb 2021 06:05 PM (IST)

    ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेने के साथ किया जागरूक। पालतू पशुओं को रेलवे लाइन पर छोड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी। फ्रेट कारीडोर से गाजियाबाद से पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने टूंडला-एत्मादपुर के बीच गाड़ी पर फायरिंग की सूचना दी थी।

    Hero Image
    ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेने के साथ किया जागरूक।

    आगरा, जेएनएन। टूंडला में गुरुवार सुबह मालगाड़ी पर हुई फायरिंग की घटना को लेकर शुक्रवार को एसपी रेलवे ने पुलिस अधिकारियों संग गांव जाकर घटना की जानकारी जुटाई। इसके साथ ही ग्रामीणों को रेलवे लाइन से दूर रहने की सलाह दी। फ्रेट कारीडोर से गाजियाबाद से पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने टूंडला-एत्मादपुर के बीच गाड़ी पर फायरिंग की सूचना दी थी। इसके बाद सनसनी फैल गई। घटना की रिपोर्ट एत्मादपुर थाने में दर्ज कराई गई। हालांकि कानपुर में हुई फोरेंसिक जांच में इंजन पर निशान गोली के न होकर पत्थर लगने के पाए थे। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे एसपी रेलवे मोहम्मद मुस्ताक, एसपी ग्रामीण आगरा सत्यजीत गुप्ता, सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह, सीओ जीआरपी हरिश्चंद्र घटना स्थल के नजदीक बिहारीपुर गांव पहुंचे। घटना को लेकर उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी ली, जिसमें ग्रामीणों ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है। इसके साथ ही एसपी रेलवे ने ग्रामीणों संग गांव के प्राथमिक विद्यालय में बैठक कर रेलवे के नियमों की जानकारी दी और लाइन से दूर रहे की अपील की। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन किनारे घूमने वालों और पालतू जानवर छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान इंस्पेक्टर आरपीएफ अमित यादव, जीआरपी इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें