'मैंने जो पढ़ा वही कहा, आहत करने की नहीं मेरी भावना', सपा MP रामजीलाल सुमन बोले; 19 को आएंगे अखिलेश यादव
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर दिए अपने बयान पर कहा कि उन्होंने जो पढ़ा वही कहा और उनकी भावना किसी को आहत करने की नहीं है। संसद के रिकॉर्ड से भाषण हटा दिया गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 19 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं। वे रामजीलाल सुमन से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे।

जागरण संवाददाता, आगरा। राणा सांगा पर संसद में दिए गए बयान के बाद देश भर करणी सेना द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आगरा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन चल रहा है। इस बीच राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ घर पर मौजूद थे। यहां उन्होंने कहा कि मैंने जो पढ़ा वही कहा है। संसद के रिकॉर्ड से मेरे भाषण को हटा दिया गया है, मेरी भावना किसी को आहत करने की नहीं है।
सपा अध्यक्ष 19 को आएंगे आगरा
राणा सांगा पर सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के बयान से मचे बवाल के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 19 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं। वे राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे, डेढ़ घंटे शहर में रहेंगे। इसके लिए सपा कार्यकर्ता भी तैयारी में जुट गए हैं।
राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के बयान के बाद उनके एचआइजी फ्लैट, संजय प्लेस स्थित आवास पर क्षत्रिय करणी सभा के विरोध प्रदर्शन के बाद से पार्टी पदाधिकारी लगातार आ रहे हैं। मगर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके मिलने के लिए नहीं आए हैं।
रामजीलाल के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है।
19 को स्वजन से आवास पर मिलेंगे
19 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई से आगरा आएंगे। राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन और उनके स्वजन से उनके आवास पर मिलेंगे। कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। यहां से सैफई जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर सुरक्षा बढ़ाई, नौ कंपनी PAC; एसएसएफ के साथ 4 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
सांसद के आवास की बढ़ाई सुरक्षा
पुलिस ने संजय प्लेस स्थित सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी। तीन डोर फ्रेम मेटलडिटेक्टर लगाए गए हैं। आने-जाने वालों की रजिस्ट्रर में एंटी की जा रही है। कॉलोनी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही थी। शनिवार को सांसद के आवास की त्रिस्तरीय सुरक्षा है। एसीपी के नेतृत्व में दो सौ से अधिक पुलिसकर्मी व पीएस के जवान तैनात हैं। आवास का क्षेत्र नो व्हीकल जोन कर दिया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने नहीं दिया जा रहा है। एमजी रोड पर पर पुलिस का कड़ा पहरा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।