Agra News: शिकोहाबाद अस्पताल में बिजली बचत की नई शुरुआत, करोड़ों का सोलर सिस्टम तैयार
शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में बिजली बिल कम करने के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 244 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया गया है। यह प्लांट अस्पताल की छत पर स्थापित किया गया है और इससे उत्पन्न अतिरिक्त बिजली बिजली विभाग को दी जाएगी। चिकित्सालय प्रशासन का कहना है कि इससे बिजली बिल में कमी आएगी और प्लांट जल्द ही शुरू किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, शिकोहाबाद। जिला संयुक्त चिकित्सालय में विद्युत आपूर्ति के लिए पहले अस्पताल परिसर में ही फीडर बनाया गया। लेकिन वर्तमान में बिजली बिल अधिक आने पर अब अस्पताल परिसर में एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत का 244 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया गया है। इससे अब चिकित्सालय परिसर में सुचारू विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरसी केशव ने बताया कि अस्पताल की छत पर एक 244 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया गया है। जिसका कार्य अप्रैल में शुरू हुआ था और वह जुलाई माह में पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया।
उन्होंने बताया कि इस प्लांट पर लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। इससे जो अतिरिक्त बिजली बनेगी। वह बिजली विभाग को दी जाएगी। इसके चालू होने के बाद से ही चिकित्सालय के बिल में कमी आ जायेगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस प्लांट को चालू कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।