विदेशी नेटवर्क और फंडिंग... अब आगरा अवैध मतांतरण में सरगना अब्दुल रहमान समेत पांच लोगों से राज उगलवाएगी पुलिस
आगरा में अवैध धर्मांतरण गिरोह के 10 सदस्यों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जिसमें से छह को जेल भेज दिया गया। आयशा समेत चार आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पुलिस गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान और अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है ताकि नेटवर्क और फंडिंग के बारे में जानकारी मिल सके। गिरोह के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की आशंका है।

जागरण संवाददाता, आगरा। अवैध मतांतरण गिरोह के चार सदस्यों से पुलिस पुलिस अभी राज उगलवाएगी। मंगलवार दोपहर एक बजे पुलिस ने 10 सदस्यों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने छह आरोपितों को जेल भेज दिया।
आयशा उर्फ एसबी कृष्णा, रहमान कुरैशी, हसन अली एवं मोहम्मद हसन को पुलिस ने दोबारा चार दिन के लिए कस्टडी रिमांड पर लिया है। गिरोह का बड़ा चेहरा दिल्ली का अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह भी अभी रिमांड पर है।
सदर क्षेत्र की रहने वाली 24 मार्च से गायब बेटियों को पुलिस ने कोलकाता से 18 मार्च को बरामद किया था। गिरोह ने बेटियों का मतांतरण करा दिया था। डीजीपी राजीव कृष्ण और आगरा पुलिस आयुक्त ने 19 जुलाई को लखनऊ में प्रेसवार्ता करके अवैध मतांतरण गिरेाह का पर्दाफाश किया था।
इन्हें मुख्य आरोपित मान रही पुलिस
गिरोह की सदस्य आयशा उर्फ एसबी कृष्णा, रहमान कुरैशी, जुनैद कुरैशी, हसन अली उर्फ शेखर राय, मोहम्मद अली उर्फ पीयूष पंवार, रित बानिक उर्फ मोहम्मद इब्राहिम, ओसामा, अबू तालिब, अबुर रहमान, मुस्तफा उर्फ मनोज को गिरफ्तार किया था। पुलिस सभी आरोपितों को 10 दिन की कस्टडी रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया था।
दिल्ली के अब्दुल रहमान समेत पांच लोगों से राज उगलवाएगी पुलिस
आयशा से पूछताछ के बाद पुलिस ने दिल्ली के मुस्तफाबाद के रहने वाले अब्दुल रहमान उसके दोनों बेटों समेत तीन को गिरफ्तार किया था। अब्दुल रहमान एटीएस द्वारा जेल भेजे गए माैलाना कलीम सिद्दीकी का करीबी है। वह 10 दिन की कस्टडी रिमांड पर है। पुलिस की पूछताछ में गिरोह के पाकिस्तान से तार जुड़े होने एवं विदेशी फंडिंग की जानकारी मिली। गिरोह के कश्मीर ओर पाकिस्तान से तार जुड़े होने की जांच कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है।
पुलिस ने अवैध मतांतरण में पांच चेहरों को प्रमुख मान रही है। जिसमें अब्दुल रहमान, आयशा, रहमान कुरैशी, हसन अली एवं मोहम्मद हसन हैं। जिनसे पूछताछ में गिरोह के छह राज्यों में फैले नेटवर्क के बारे में पता चला है।
इन्हें भेजा जेल
ओसमा एवं रित बानिक उर्फ इब्राहिम कोलकाता, (कोलकाता), अबू तालिब (खालापार मुजफ्फर नगर), अबुर रहमान (देहरादून), जुनैद कुरैशी (जयपुर), मुस्तफा उर्फ मनोज (दिल्ली)
अब्दुल रहमान समेत समेत पांचों से एक साथ होगी पूछताछ
पुलिस टीमों का पूरा ध्यान अब अब्दुल रहमान, आयशा, रहमान कुरैशी, हसन अली एवं मोहम्मद हसन पर है। पुलिस टीमों व जांच एजेंसियाें का मानना है कि आरोपित अभी बहुत कुछ छिपा रहे हैं। पांचों से विस्तृत पूछताछ और क्रास चेक में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं। पुलिस पांचों आरोपितों की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाल रही है।
इन राज्याें में घूम चुका है रहमान
अब्दुल रहमान भूटान, नेपाल के अलावा कोलकाता, असम समेत कई राज्यों की यात्रा कर चुका है। उसका संपर्क जाकिर नाइक से भी बताया गया है। वर्ष 2020 में मौलाना कलीम सिद्दीकी ने एटीएस को गिरफ्तार किया था। उस समय अब्दुल रहमान से भी एटीएस ने पूछताछ की थी। जिसके चलते उसे पुलिस और जांच एजेंसियों के पूछताछ के तरीकों का पता है। जिसके चलते उसे प्रश्नों के चक्रव्यूह में फंसाकर ही सच उगलवाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।