Gold Silver Price: चांदी के रेट में आई बड़ी गिरावट, सोना भी लुढ़का; ट्रंप टैरिफ का दिखा असर
Gold Silver Price चांदी हाजिर में भाव 88 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। सोने के मूल्यों में भी दो हजार रुपये की गिरावट आई है जिससे हाजिर में भाव 91500 रुपये और एमसीएक्स पर 88150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। अमेरिका द्वारा विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाना और रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर फैली अनिश्चिता के कारण बाजार में हलचल है।
जागरण संवाददाता, आगरा। अमेरिका द्वारा विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाना और रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर फैली अनिश्चिता के कारण बाजार में हलचल है। इसका असर सीधा सोना और चांदी पर भी पड़ा है। सोने के मूल्य में गिरावट आई है तो चांदी दो दिन में ही धड़ाम हो गई। बुधवार को टैरिफ लागू होते के बाद गुरुवार से चांदी के मूल्य में साढ़े पांच हजार रुपये से अधिक की गिरावट आई।
वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को भी बाजार में इतनी ही गिरावट आने से हलचल तेज हो गई। चांदी का मूल्य हाजिर में 91600 रुपये और एमसीएक्स पर 88200 रुपये हो गया है। वहीं सोने के मूल्यों में भी दो हजार रुपये की गिरावट आई, जिससे हाजिर में मूल्य 91500 और एमसीएक्स पर 88150 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। मूल्यों में आई अस्थिरता के बीच अब सोमवार को बाजार खुलने का इंतजार है।
अमेरिका द्वारा रूस-यूक्रेन युद्ध में समझौते प्रयासों को झटका मिलने से बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। वहीं इसी बीच दो अप्रैल से अमेरिका ने सभी देशों पर टैरिफ लगा दिया है, जिससे बाजार में बड़ी हलचल हुई और शेयर बाजार धड़ाम होने के साथ ही चांदी, सोने के मूल्यों में भी गिरावट आ गई है।
बाजार में घबराहट का माहौल
कारोबारी बताते हैं कि अमेरिका के टैरिफ से वैश्विक बाजार में घबराहट थी। सट्टा बाजार गरमाया हुआ था, जिससे मूल्यों में गिरावट आई है। बाजार में अस्थिरता के बीच चांदी का एमसीएक्स पर शुक्रवार को मूल्य 88 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर ठहरा, लेकिन ये एक बार गोता खाकर 86250 रुपये तक पहुंच गई थी। खरीद करने वालों में असमंजस थी तो बुलियन बाजार भी थम सा गया था। अब बाजार में स्थिरता आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं सहालग के ठीक पहले दोनों धातुओं के मूल्यों में आई गिरावट ग्राहकों के लिए अवसर पैदा हुए हैं।
दीपावली और होली पर आया था उछाल
चांदी के मूल्यों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी थी कि रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। दीपावली पर मूल्य 101000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंचे थे, जिससे आल टाइम हाई हो गए थे। इसके बाद गिरावट आई और 90 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक चांदी मूल्य घूमता रहा। होली से ठीक एक दिन पहले मूल्यों ने तेजी से रफ्तार पकड़ी और 2150 रुपये की उछाल के साथ एमसीएक्स पर मूल्य 101300 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया। वहीं हाजिर का मूल्य 101000 रुपये, 1250 रुपये की वृद्धि से प्रति किलोग्राम पहुंच गया था।
एक नवंबर
हाजिर, 99500
एमसीएक्स, 101000
15 नवंबर
हाजिर, 91950
एमसीएक्स, 90900
एक दिसंबर
हाजिर, 92100
एमसीएक्स, 92200
15 दिसंबर
हाजिर, 92200
एमसीएक्स, 92400
एक जनवरी
हाजिर, 89000
एमसीएक्स, 88500
15 जनवरी
हाजिर, 91400
एमसीएक्स, 92500
एक फरवरी
हाजिर, 94500
एमसीएक्स, 94600
15 फरवरी
हाजिर, 97600
एमसीएक्स, 98000
एक मार्च
हाजिर, 96350
एमसीएक्स, 94400
15 मार्च
हाजिर, 101000
एमसीएक्स, 101300
30 मार्च
हाजिर, 101850
एमसीएक्स, 100260
एक अप्रैल
हाजिर, 102200
एमसीएक्स, 100050
5 अप्रैल
हाजिर, 91000
एमसीएक्स, 88200
ये भी पढ़ेंः प्रेम कहानी का अंत, प्रेमिका के दुपट्टे का फंदा बनाकर पेड़ से लटका प्रेमी; 6 घंटे तक शव के पास बैठकर रोती रही लड़की
ये भी पढ़ेंः दारुल उलूम में महिलाओं के प्रवेश पर फिर लगी रोक, मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने किया ऐलान
चांदी की चमक में एक दिन बड़ा अंतर आया है। दो दिन में 12 हजार रुपये मूल्य घटना अमेरिका द्वारा नया टैरिफ और युद्ध को लेकर अनिश्चिता बड़ा कारण हैं। शेयर बाजार के गिरने से भी बाजार पर बड़ा असर पड़ता है। ब्रजमोहन रैपुरिया, अध्यक्ष, आगरा सराफा मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन
टैरिफ का बुलियन बाजार पर सीधा असर नहीं है, लेकिन शेयर बाजार धड़ाम होने से बाजार पर असर पड़ा है। सोने के मूल्यों में गिरावट आई है, जबकि चांदी सोने के पीछे चलती है। इसलिए दोनों के मूल्यों में गिरावट है। ये ग्राहकों के लिए अवसर का समय है। आनंद प्रकाश, आभूषण ज्वेलर्स, एमजी रोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।