Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patalkot Express Fire: रेल कोच में आग लगने का नहीं खुला राज, 30 दिनों में आएगी रिपोर्ट; यात्रियों ने सुनाई आपबीती

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 11:36 AM (IST)

    Patalkot Express Fire आगरा में हुए ट्रेन हादसे को अभी तक कोई भूल नहीं पाया है। यात्रियों ने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस 25 अक्टूबर की दोपहर साढ़े तीन बजे कैंट स्टेशन पर पहुंची। पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन ग्वालियर के लिए रवाना हो गई। साधारण कोच की छत से तरल पदार्थ गिरने लगा। यह वाकया दोपहर 3.42 बजे हुआ। तरल पदार्थ के गिरते ही धमाका हुआ।

    Hero Image
    आगरा के पातालकोट एक्सप्रेस में लगी थी आग

    जागरण संवाददाता, आगरा। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को पातालकोट एक्सप्रेस के साधारण कोच में आग लगने की जांच की। डेढ़ दर्जन यात्रियों, रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान लिए गए लेकिन अभी तक कोच में आग लगने का राज नहीं खुला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम को चार सदस्यीय टीम प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। ट्रेन की चौथी बोगी से आग तीसरी बोगी में पहुंच गई थी। चार सदस्यीय जांच टीम ने कई यात्रियों से फोन पर बात की। सदस्यों ने आग लगने की वजह को जानना चाहा।

    धमाका हुआ और कोच में भर गया धुआं

    यात्रियों ने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस 25 अक्टूबर की दोपहर साढ़े तीन बजे कैंट स्टेशन पर पहुंची। पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन ग्वालियर के लिए रवाना हो गई।

    भांडई स्टेशन से निकलते ही साधारण कोच की छत से तरल पदार्थ गिरने लगा। यह वाकया दोपहर 3.42 बजे हुआ। तरल पदार्थ के गिरते ही धमाका हुआ। कोच में धुआं भर गया और आग लग गई। टीम ने एसएन अस्पताल में भर्ती हुए यात्रियों के भी बयान लिए।

    ट्रेन में मची चीख पुकार

    यात्रियों ने बताया कि आग लगते ही चीख पुकार मच गई थी। सब कोच से बाहर निकलने की होड़ में आ गए थे। जैसे ही ट्रेन की गति धीमी हुई। कई यात्री कूदे गए। ट्रैक के किनारे पड़े पत्थर सिर व हाथ में लगे। कई यात्रियों के पैर व हाथ जल गए।

    ओवरहेड इलेक्ट्रिक को किया गया था बंद

    रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) को बंद कर दिया गया था। इससे ट्रेन को बिजली की आपूर्ति भी बंद हो गई। गेटमैन यशपाल सिंह सहित अन्य ने बताया कि कोच में लगी आग को बुझाने का हर प्रयास किया गया। इसके चलते ट्रैक के किनारे खड़ी झाड़ियों में भी आग लग गई।

    तीस दिनों में आएगी जांच रिपोर्ट

    मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टीम ने संबंधित यात्रियों सहित अन्य के बयान लिए हैं। शाम को टीम प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। टीम तीस दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट देगी।

    यह भी पढ़ें: Fire In Patalkot Express: साढ़े तीन मिनट में रोकी ट्रेन, बचा लीं सैकड़ों जिंदगियां, गेटमैन यशपाल सिंह ने पूरा किया रेलवे का ये मूलमंत्र

    उत्तर रेलवे की टीम भी करेगी जांच

    फिरोजपुर कैंट स्टेशन उत्तर रेलवे में आता है। जल्द ही उत्तर रेलवे की टीम भी जांच के लिए आने जा रही है। यह टीम जाजऊ स्टेशन में खड़े जले हुए कोच का निरीक्षण करेगी। साथ ही गेटमैन यशपाल सिंह सहित अन्य का बयान लेगी।