Agra News: सेंट जार्जेज स्कूल के बच्चों से भरी स्कूल वैन नाले में गिरी, हैंड ब्रेक हटने से हुआ हादसा
सेंट जार्जेज स्कूल के पास एक स्कूल वैन नाले में गिर गई। वैन में 8 से 10 बच्चे सवार थे जिन्हें स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया। हादसे में किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। स्कूल प्रशासन के अनुसार वैन का हैंड ब्रेक हटने से हादसा हुआ। अभिभावकों ने स्कूल परिसर में खुले नाले को लेकर नाराजगी जताई जिससे भविष्य में गंभीर हादसे की आशंका है।

जागरण संवाददाता, आगरा। हरीपर्वत क्षेत्र के बाग मुजफ्फर खां में सेंट जार्जेज स्कूल के पास मंगलवार को एक स्कूल वैन खुले नाले में गिर गई। वैन में सवार 8 से 10 बच्चों को स्कूल स्टाफ और आसपास के लोगों ने तुरंत सकुशल निकाल लिया। गनीमत रही कि हादसे में किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। सभी को उनके स्वजन सुरक्षित घर ले गए।
स्कूल प्रशासन के अनुसार, हादसा स्कूल की छुट्टी के समय दोपहर 1.30 बजे हुआ। वैन का चालक बच्चों के बैग रखने में व्यस्त था।तभी किसी बच्चे ने अनजाने में वैन का हैंड ब्रेक हटा दिया, जिसके कारण वैन अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग तोड़ती हुई नाले में जा गिरी।
वैन तेजी से नाले की तरफ बढ़ी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन तेजी से नाले की ओर बढ़ी, जिसके बाद आसपास के लोग और स्कूल स्टाफ तुरंत सक्रिय हो गया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी होने पर अभिभावक भी पहुंच गए। वैन में सवार बच्चों में कुछ के मामूली चोट थी। उन्हें पास में ही स्थित केपी मेडिकल इंस्टीट्यूट में प्राथमिक उपचार के बाद स्वजन घर ले गए। कुछ लोगों ने स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हें अंदर न घुसने देने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना है कि खुला नाला स्कूल परिसर में ही है। उसको न ढंका नहीं गया है। इसके कारण कभी गंभीर हादसा हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।