Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Holidays: स्कूलों में हुई गर्मियों की छुट्टियां, बच्चों ने परिवार संग सैर सपाटे का बनाया प्लान

    Updated: Sat, 17 May 2025 09:21 AM (IST)

    Summer Vacation आगरा में स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गया है। बच्चे खुश हैं और परिवार यात्रा की योजना बना रहे हैं। हिमाचल और उत्तराखंड पसंदीदा गंतव्य हैं। कुछ परिवार धार्मिक यात्राओं पर जा रहे हैं तो कुछ बच्चों को समर कैंप भेज रहे हैं जहाँ वे नई चीजें सीखेंगे। परिषदीय विद्यालयों में अवकाश 20 मई से शुरू होंगे।

    Hero Image
    स्कूलों में बच्चों की छुट्टी के बाद बाहर निकलते बच्चे।

    जागरण संवाददाता, आगरा। School Holidays: पहली तिमाही की परीक्षा खत्म होने के साथ ही सरकारी व निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की शुरुआत हो चुकी है। अधिकांश स्कूलों में शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व पढ़ाई का अंतिम दिन था, तो शेष में शनिवार को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। फिर जुलाई में विद्यार्थी स्कूलों में लौटेंगे। शुक्रवार को स्कूल में पढ़़ाई का अंतिम देने होने से जहां बच्चों के चेहरे खिले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षकों ने उन्हें अच्छे स्वास्थ्य, रचनात्मकता और अनुशासन की शुभकामनाओं के साथ अवकाश पर भेजा। वहीं बच्चों के स्कूल दैनिक दिनचर्या से मुक्त होते ही परिवार घूमने फिरने की ढ़ेरो योजनाएं बनाने में जुट गए हैं। शुक्रवार को छुट्टी से पूर्व अधिकांश अभिभावक इसी विषय में चर्चा करते नजर आए।

    गर्मी की छुट्टी में हिमाचल और उत्तराखंड जाने का प्लान

    वजीरपुरा स्थित सेंट फेलिक्स स्कूल के बाहर अभिभावक विकास माधव और रोहित सकलेचा आपस में चर्चा कर रहे थे कि अब ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो चुका है। ऐसे में एक दो दिन में हिमाचल या उत्तराखंड जाने की योजना है। कश्मीर में माहौल थोड़ा अशांत होने के कारण फिलहाल वहां जाने का इरादा नहीं है। लेकिन कम से कम पांच से सात दिन के लिए पहा़ड़ों पर समय परिवार के साथ समय बिताएंगे। अवकाश से पूर्व अंतिम दिन अधिकांश स्कूलों में औपचारिक पढ़ाई नहीं हुई, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, ड्राइंग-पेंटिंग, आर्टवर्क, संगीत प्रतियोगिता, खेल गतिविधियां जैसे कार्यक्रम हुए।

    आगरा: समर कैंप में तैराकी सीखते बच्चे। जागरण

    शिक्षकों ने छुट्टियों को उपयोगी बनाने के दिए सुझाव

    बच्चों को चाकलेट आदि वितरित की गई। शिक्षकों ने छुट्टियों को उपयोगी बनाने के सुझाव भी बच्चों को दिए। कुछ स्कूलों ने बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन गृहकार्य को रचनात्मक बनाते हुए उन्हें प्रकृति पर डायरी लिखने, घर पर पौधा लगाने, बुजुर्गों का साक्षात्कार लेने और परिवार के साथ मिलकर एक छोटा प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसका उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता और पारिवारिक संवाद को बढ़ावा देने की है।

    धार्मिक यात्राओं की बन रही योजना

    ग्रीष्मकालीन अवकाश से आशय आराम, मस्ती और परिवार के साथ समय बिताने से होता है। बच्चे जहां गर्मी की छुट्टियों को लेकर उत्साहित हैं। वहीं कई परिवार तीर्थ यात्रा और पर्यटन स्थलों पर जाने की योजना बना रहे हैं। कश्मीर को छोड़कर मसूरी, नैनीताल, मनाली, शिमला जैसे हिल स्टेशन इस बार उनकी पहली पसंद हैं। वहीं तमाम लोग तीर्थ व धार्मिक स्थलों जैसे केदारनाथ, तुंगनाथ, पंच केदार, वैष्णो देवी, हरिद्वार, प्रयागराज आदि की यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं।

    ये भी पढ़ेंः विजिलेंस की कार्रवाई से मची खलबली, चौकी में दारोगा की अलमारी से मिला इतना कैश दंग रह गए सभी

    समर कैंप में लिया प्रवेश, सीख रहे नई विधा

    वहीं कई परिवारों ने बच्चों को इन ग्रीष्मकालीन अवकाश में नई विधा सिखाने की तैयारी के लिए उन्हें समर कैंप भेजना प्रारंभ कर दिया है, जहां वह तैराकी, डांस, संगीत, ताइक्वांडो, खेल व कला जैसी गतिविधियों के माध्यम से नई विधा सीख रहे हैं। सबसे अधिक जोर शूटिंग, तैराकी, नृत्य, संगीत, वैदिक गणित, अबेकस, ताइक्वांडो, बैडमिंटन आदि सीखने पर दिया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः मथुरा में बड़ा खुलासा: दो ईंट भट्ठों पर काम करते हुए 90 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, मच गई खलबली

    परिषदीय विद्यालयों में 20 से होंगे अवकाश

    वहीं जिले के परिषदीय विद्यालयों में इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक रहेंगे। इसके बाद 16 जून से शिक्षकों को विद्यालय आना होगा।