Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Closed: यूपी के इस जिले में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के चलते डीएम ने दिया आदेश

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 06:45 PM (IST)

    आगरा में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के कारण स्कूलों की छुट्टियां फिर से बढ़ा दी गई हैं। कक्षा 12वीं तक के स्कूल अब 13 जनवरी से खुलेंगे। यह आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने डीएम के निर्देश पर जारी किया है। यह आदेश आवासीय विद्यालयों को छोड़कर जिले के सभी राजकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के साथ सीबीएसई सीआईएससीई व अन्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।

    Hero Image
    आगरा: शीतलहर से फिर बढ़ी छुट्टियां, अब 13 को खुलेंगे स्कूल।

    जागरण संवाददाता, आगरा। कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का प्रकोप अभी थमता नहीं दिख रहा। ऐसे में बच्चों को सर्दी के सितम से बचाने के लिए स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ गई हैं। अब नर्सरी  से कक्षा 12वीं तक के स्कूल 13 जनवरी से खुलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को डीएम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। इसमें निर्देश दिए गए कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए शीतलहर, ठंड व कोहरे के प्रकोप के देखते हुए कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में 11 जनवरी तक शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा, जबकि 12 जनवरी का रविवार है। इस लिहाज स्कूल 13 जनवरी को खुलेंगे।

     

    आदेश आवासीय विद्यालयों को छोड़कर जिले के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के साथ सीबीएसई, सीआईएससीई व अन्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। 

    इस दौरान यदि कोई आंतरिक परीक्षा या प्रयोगात्मक परीक्षा होगी, तो उसे परिवर्तित कर सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से उन्हें सूचित करेगा। 

    शिक्षक स्कूल प्रबंधकों के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। उक्त आदेश का पालन कड़ाई से किया जाएगा, अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य की होगी।

    बुधवार को सीजन की सबसे सर्द रात

    शहर में बुधवार को सीजन की सबसे सर्द रात रही। रातभर शहरवासी ठंड से ठिठुरते रहे। न्यूनतम तापमान घटकर 5.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। प्रदेश में आगरा और इटावा संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। दोपहर में धूप निकलने से शहरवासियों को काफी राहत मिली। मौसम विभाग ने बुधवार को कोल्ड डे कंडीशन रहने का पूर्वानुमान जताया है। तापमान में गिरावट आने के साथ गलन अधिक रहेगी।

    शहर में मंगलवार शाम से कोहरा पड़ना शुरू हो गया था। ठंडी हवा भी चल रही थी। इसके चलते रात में गलन व ठंड बढ़ गई। रजाई में भी लोगों को सर्दी से राहत देखने को नहीं मिली। पशु-पक्षी भी इससे व्याकुल नजर आए। बुधवार सुबह शहर के खुले क्षेत्रों, यमुना व लखनऊ एक्सप्रेसवे और हाईवे पर कोहरा देखने को मिला। सुबह से धूप निकलने पर लोगों को सर्दी से राहत मिली।

    कई दिन बाद अच्छी धूप निकलने से लोग धूप सेंकते हुए नजर आए। शाम को ठंडी हवा चलने लगी। अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सामान्य तापमान से अधिकतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक और न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा था।

    यह भी पढ़ें: 10 रुपये के स्टांप पेपर पर छापते थे 500 के नकली नोट, बोले- You Tube से सीखा; UP में फेक करंसी बनाने वाले दो गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner