10 रुपये के स्टांप पेपर पर छापते थे 500 के नकली नोट, बोले- You Tube से सीखा; UP में फेक करंसी बनाने वाले दो गिरफ्तार
आगरा पुलिस ने नकली नोट छापने के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 10 रुपये के स्टांप पेपर पर 500 रुपये के नकली नोट छाप रहे थे। पुलिस ने उनके पास से नकली नोट छापने की मशीनें और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं। तीसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

संवाद सूत्र, एत्मादपुर (आगरा)। आगरा पुलिस ने नकली नोट छापने की सूचना पर गांव नगला लाले में छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही नकली नोट छापने की सामिग्री व मशीनें भी बरामद की है। वहीं, मौके से एक आरोपी फरार हो गया।
इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने नगला लाले के सुभाष के घर में भारतीय करेंसी के नकली नोट बनाने की सूचना पर छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम तेजेन्द्र उर्फ तजेंद्र उर्फ काका पुत्र हरभजन सिंह मंगोलपुरी नई दिल्ली हाल निवासी नगला लाले व सुभाष पुत्र मानसिंह नगला लाले बताया। वहीं, तीसरा साथी बिट्टू पुत्र रुमान सिंह गुदाऊ थाना लाइनपार फिरोजाबाद फरार है।
500-500 रुपये के नोट छापते थे जालसाज
इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी तेजेन्द्र ने बताया कि प्रिंटर, लैपटॉप, स्कैनर, हीट एम्बोजिंग मशीन, वाटर फ्रेम सेटअप की मदद से सुभाष के घर नकली नोट छापते थे। जिसमें 500-500 के नोट उनका साथी बिट्टू फिरोजाबाद के देहात में चलाता था। उन्होंने नकली नोट छापने का तरीका यूट्यूब वीडियो से सीखा था।
स्कैनर से असली नोट स्कैन कर फोटोशॉप सॉफ्टवेयर से इसके सीरियल नम्बर मिटा देते थे। कोरल ड्रॉ ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर की मदद से अलग-अलग सीरियल नम्बर बनाकर प्रिंट के माध्यम से 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर प्रिंट आउट लेकर प्रिंट कर लेते थे। कोरल ड्रॉ ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर की मदद से महात्मा गांधी वाटर मार्क इमेज तैयार करके ट्रिसिंग पेपर प्रिंट आउट देते थे।
साथ ही ट्रेसिंग 5 स्टार फिल्म के माध्यम से वाटरमार्क का फिल्म सेटअप तैयार कर नकली नोट पर वाटर मार्क देते थे। हीट एम्बोजिंग व ग्रीन कलर की फवाईल की मदद से सिक्योरटी ग्रेड पर देते थे तथा कटिंग करके देहात क्षेत्र में चलते थे।
इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि तेजेन्द्र व सुभाष गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं तीसरा आरोपी बिट्टू फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से सात हजार रुपए के नकली नोट, दो मोबाइल, एक लैपटॉप, एक माउसपेड, कार्ड रीडर, दो प्रिंटर, एक स्कैनर, एक यूएसबी हब, एक हीट एम्बोजिंग मशीन, एक वाटर मार्क फ्रेम सेटअप, एक बोतल केमिकल, दो हाइड्रोजन बोतल, एक डेबल ट्रे, 5 कलर के डिब्बे, एक वाटरमार्क गांधी, 80 स्टाम्प पेपर(10 रुपये के) उपकरण मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।