Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2022: आगरा का सबसे बड़ा मेला शुरू, एक हजार वर्ष पुराने कैलाश महादेव मंदिर पर सबसे पहले कांवड़िये चढ़ाएंगे गंगाजल

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 08:53 PM (IST)

    Shree Kailash Mahadev Mandir सावन के तीसरे सोमवार पर लगने वाले कैलाश मंदिर मेला का शुभारंभ हो गया है। कोरोना संक्रमण के दो साल बाद मेले की रौनक लौटी है। महादेव का अभिषेक होने के बाद सुबह तीन बजे से खुल जाएंगे मंदिर के पट।

    Hero Image
    Shree Kailash Mahadev Mandir: भोला है भंडारी, कैलाश मंदिर में सबसे पहले आएगी कावड़ की बारी

    आगरा, जागरण संवाददाता। Sawan के तीसरे सोमवार पर कैलाश मंदिर मेला में भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। बम बम भोले की गूंज के साथ दो शिवलिंग वाले कैलाश मंदिर के पट तड़के खुल जाएंगे, सबसे पहले कावड़ चढ़ाने वालों की बारी आएगी, इसके बाद श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलाश मंदिर पर मेले का हुआ शुभारंभ

    रविवार को अभिषेक और महाआरती के साथ मेले का शुभारंभ हुआ। 1000 वर्ष पुराने कैलाश मंदिर में दो शिवलिंग हैं। यहां शहर के साथ ही आस पास के गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। मेले का शुभारंभ होते ही मंदिर परिसर में बम बम भोले के जयकारे गूंजने लगे। शिवलिंग पर चांदी के मुकुट चढ़ाए गए।

    कैलाश मंदिर पर सबसे पहले चढ़ाई जाएगी कांवड़

    कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी ने बताया कि रात दो बजे अभिषेक किया जाएगा। सुबह तीन आरती के साथ ही पट खोल दिए जाएंगे। सबसे पहले कवाड़ चढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही जलाभिषेक शुरू हो जाएगा, दोपहर दो बजे राजभोग लगाया जाएगा। शाम छह बजे 51 तरह की मिठाईयों से भोग लगेगा, रात्रि नौ बजे आरती की जाएगी। आरती के बाद रुद्राभिषेक किया जाएगा, इसके बाद शयन आरती होगी।

    मेले के शुभारंभ पर मठ महंत महेश गिरी, सुभाष गिरी, विनोद गिरी, सतीश चंद्र गोस्वामी, राकेश गर्ग, रेणुका, एके सिंह, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

    सावन के तीसरे सोमवार को चढ़ेंगी 15 सौ अधिक कांवड़

    1500 से अधिक कांवड़ कैलाश मंदिर पर सबसे ज्यादा कांवड़ चढ़ाई जाती है। यहां शाम से ही कावड़ आने का सिलसिला शुरू हो गया। हर साल 1200 से अधिक कावड़ चढ़ाई जाती हैं। कोरोना के दो साल बाद मेला लग रहा है। इस बार 1500 से अधिक कवाड़ चढ़ सकती हैं।

    शिवालयों में उमड़ेगा सैलाब

    सावन के तीसरे सोमवार पर राजेश्वर मंदिर, बल्केश्वर मंदिर, पृथ्वीनाथ मंदिर, श्री मनकामेश्वर मंदिर, रावली मंदिर के साथ ही कालोनियों में स्थित मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। सुबह जलाभिषेक के साथ ही शाम को फूल बंगला और आरती होगी, इसके साथ ही जगह जगह भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

    Hariyali Teej: हीरे जवाहरात पहन हरे वस्त्रों में दिए बांकेबिहारी ने दर्शन, अद्भुत श्रृंगार में किया आराध्य का दीदार