Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवागत मंडलायुक्त अमित का आगरा से है गहरा नाता, इसी सप्ताह संभाल सकते हैं चार्ज

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jan 2021 10:00 AM (IST)

    तीन तहसीलों में एसडीएम और सीडीओ भी रह चुके। इसी सप्ताह संभाल सकते हैं मंडलायुक्त का चार्ज। वरिष्ठ आइएएस अफसर अमित गुप्ता मूलरूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। वह 2000 बैच के आइएएस अफसर हैं। आगरा में एसडीएम से सीडीओ पद पर प्रमोशन हुआ।

    Hero Image
    नवागत मंडलायुक्त अमित गुप्ता आगरा में रह चुकी है तैनाती।

    आगरा, जागरण संवाददाता। नवागत मंडलायुक्त अमित गुप्ता का आगरा से गहरा नाता है। 19 साल पूर्व अमित जिले की तीन तहसीलों में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) रह चुके हैं। वहीं वह इसी सप्ताह मंडलायुक्त का चार्ज संभाल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ आइएएस अफसर अमित गुप्ता मूलरूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। वह 2000 बैच के आइएएस अफसर हैं। वर्ष 2002 में अमित तहसील सदर, किरावली और एत्मादपुर में उप जिलाधिकारी रहे। आगरा में एसडीएम से सीडीओ पद पर प्रमोशन हुआ। वर्ष 2005 में सीडीओ का चार्ज संभाला। शासन के आदेश पर अब उन्हें मंडलायुक्त की जिम्मेदारी मिली है।

    शासन की योजनाएं ही मेरी प्राथमिकता

    नवागत मंडलायुक्त अमित गुप्ता का कहना है कि शासन की योजनाएं प्राथमिकता में शामिल हैं। सरकारी योजनाओं का गरीबों को फायदा मिले। इस पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाएं हैं। उन्हें बेहतर तरीके से लागू किया जाएगा। शिकायतों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

    मंडलायुक्त के सामने यह हैं चैलेंज

    - वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को अभी तक सुप्रीम कोर्ट से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला है।

    - निर्धारित अवधि के भीतर आगरा स्मार्ट सिटी के 19 प्रोजेक्ट को पूरा कराना।

    - आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा कराना।

    - स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नगर निकायों का बेहतर प्रदर्शन

    - 50 करोड़ रुपये से ऊपर के प्रोजेक्ट को निर्धारित अवधि में पूरा कराना