Ration वितरण प्रणाली में बदलाव, आगरा के साढ़े सात लाख कार्ड धारकों को मिलेंगी खाने की ये दो चीजें
Ration सरकार ने कार्ड धारकों को तेल चना और नमक का वितरण कराया था। लेकिन अब इस प्रणाली में बदलाव किया गया है। अब पूर्व की भांति ही होता रहेगा गेहूं और ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता। सभी प्रकार के राशन कार्ड धारकों को अब तेल चना और नमक नहीं मिलेगा। शासन स्तर से इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। अब केवल गेहूं और चावल ही माह में दो बार मिल सकेगा।
जिले के सात लाख से अधिक कार्ड धारकों को मिलता था गेहूं-चावल
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(एनएफएसए) और प्रधानमंत्री गरीब कल्यार्ण योजना (पीएमजीकेवाइ) के अंतर्गत माह में दो जिले के सात लाख 40 हजार राशन कार्ड धारकों को गेहूं चावल मिलता था। दिसंबर वर्ष 2021 से एक एक किलो के पैकेट तेल, चना और नमक भी मिलने लगा था। ये निश्शुल्क ही दिए जाते थे। अब उनका वितरण नहीं हो सकेगा। गेहूं और चावल पहले की भांति मिलता रहेगा।
ये भी पढ़ें... Ankita Murder Case : हत्याकांड की जांच में जुटी एसआइटी की पांच टीमें, सामने आ रहा एक और रईसजादे का नाम
ये भी पढ़ें... Kasganj News: स्मगलिंग से पहले ढाई करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी, आठ जिलों में फैला तस्करों का नेटवर्क
इस प्रकार होता है वितरण
- माह में दो बार होता है वितरण
- एक बार निश्शुल्क और एक बार सस्ती दरों पर
- दो रुपये किलो गेहूं
- तीन रुपये किलो चावल
- एक यूनिट पर एक बार में कुल मिलता है पांच किलोग्राम राशन
- कुल राशन कार्ड धारक सात लाख 40 हजार
- जिनमें 9500 हैं अन्त्योदय राशन कार्ड धारक
- जून का बट रहा है अक्टूबर में
- जून माह में वितरित होने वाला तेल चना और नमक का वितरण शेष करीब छह हजार राशन कार्ड धारकों को अक्टूबर माह की तीन और चार अक्टूबर को होगा। अगस्त माह से वितरण बंद कर दिया गया है। अगस्त माह का राशन गेहूं और चावल का वितरण छह अक्टूबर से प्रारंभ होगा।
तेल, चना और नमक का वितरण बंद कर दिया गया है। अब माह में दो बार केवल गेहूं और चावल का ही वितरण हो सकेगा। - संजीव कुमार, जिला आपूर्ति अधिकारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।