Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दिन को खास बनाने का प्रयास, शोरूम से घर लाएंगे चमचमाती कार, आगरा में बुक हुईं गाड़ियां

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 03:31 PM (IST)

    22 जनवरी का इंतजार देश के करोड़ों लोग कर रहे हैं। इस दिन को खास बनाने की तैयारी में हैं। मैनपुरी से कार की बुकिंग कराने आए लोकेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त दिन के शुभ अवसर पर घर में नई कार का आगमन हो इसलिए बुकिंग करा रहे हैं। कल्याण महिंद्रा शोरूम पर भी खरीदार पहुंच रहे और बुकिंग करा रहे हैं।

    Hero Image
    लायर्स कालोनी में अरविंद ग्रुप के शोरूम में कार की जानकारी लेते ग्राहक l सौ. संस्था

    जागरण संवाददाता, आगरा। अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस एतिहासिक दिन उत्सव मनाने की तैयारियां हो रही हैं। कुछ अलग और इस दिन को अपने जीवन से जोड़ने का प्रयास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार शोरूम पर भी उस दिन कार डिलीवरी के लिए बुकिंग कराने को खरीदार पहुंच रहे हैं। 100 से अधिक डिलीवरी की बुकिंग हो चुकी है। वहीं कुछ लोग उसी दिन बुकिंग कराने की योजना भी बना रहे हैं। कार शोरूमों पर खरीदार पहुंच रहे हैं।

    वे अपनी मनपसंद कार के फीचर जानने के साथ ही 22 जनवरी को उसकी डिलीवरी मिल पाएगी या नहीं। कुछ तो इस बात के लिए अड़ रहे हैं, कि उनको डिलीवरी 22 को ही चाहिए। पहले से भी जिन्होंने गाड़ियां बुक करा रखी है उसमें से भी कुछ लोग जिनको पहले या बाद में डिलीवरी होनी है वे भी अपनी तिथि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शिफ्ट कराना चाहते हैं।

    ये भी पढ़ेंः UP News: महज 30 से 40 मिनट में पहुंचेंगे राम के धाम, लखनऊ से अयोध्या के लिए हवाई सेवा 19 से होगी शुरू

    लायर्स कालोनी स्थित अरविंद ग्रुप पर कार की बुकिंग कराने पहुंचे विनीत सिंह ने कहा कि बचपन से जो सपना मन में था वो राम काज सिद्ध हो रहा है। इस दिन को अपने जीवन से जोड़ने के लिए बुकिंग करा दी है। 

    ये भी पढ़ेंः Republic Day 2024: लालकिले पर दिखेंगी UP की महिलाएं, मीटर रीडर हैं निशा और गुड़ का मुरीद हैं यूपी, पूनम ने सेनेट्री पैड को किया जागरूक

    कारों की हो चुकी बुकिंग लेंगे डिलीवरी

    अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन को लेकर खरीदारों में क्रेज है। उस दिन कार उठाने के लिए 11 बुकिंग हो चुकी हैं। मयंक बंसल, डायरेक्टर, अरविंद ग्रुप 22 जनवरी को कार उठाने के लिए काफी लोग कह रहे हैं। आठ से 10 बुकिंग भी हो चुकी हैं। इस दिन को लेकर खास क्रेज है। सोहेल फारुकी, जीएम सेल्स, कल्याण महिंद्रा