Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: महज 30 से 40 मिनट में पहुंचेंगे राम के धाम, लखनऊ से अयोध्या के लिए हवाई सेवा 19 से होगी शुरू

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 02:36 PM (IST)

    Tourism Minister Jaiveer Singh पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या जाने वाले राम भक्तों को हवाई यात्रा की सेवा भी मिलेगी। पर्यटन विभाग इसे लिए हेलीपोर्ट सेवा शुरू कर रहा है। लखनऊ और अयोध्या के बीच तीन-तीन हेलीकाप्टर उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए राजस एयरोस्पोर्ट्स और एडवेंचर देहली कंपनी से करार हुआ है। 19 जनवरी से ये सेवा शुरू हो रही है।

    Hero Image
    Mainpuri News: लखनऊ से अयोध्या के लिए हवाई सेवा 19 से: जयवीर

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी: अयोध्या में राममंदिर दर्शन के लिए रामभक्तों के उत्साह को देखते हुए सरकार भी यात्रा सुविधाएं मुहैया कराने की कसरत में जुटी हुई है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया है कि लखनऊ से सीधे अयोध्या जाने के लिए हेलीकाप्टर की सुविधा 19 जनवरी से शुरू होगी। अयोध्या में यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही प्रतिदिन भारी भीड़ उमड़ रही है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 16 जनवरी की शाम तक बुकिंग शेड्यूल और किराए की दरें फाइनल हो जाएंगी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस सेवा के जरिए 30 से 40 मिनट में लखनऊ से अयोध्या पहुंचा जा सकेगा।

    प्रभु राम के दर्शन को 650 किलोमीटर की पैदल यात्रा

    योध्या में मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भक्तों में उत्साह छाया हुआ है। राजस्थान के दौसा के रहने वाले ऐसे तीन युवा रामभक्त 650 किलोमीटर की पदयात्रा कर अयोध्या जा रहे है। रविवार को उनका मैनपुरी पहुंचने पर जोशीला स्वागत किया गया।

    ये भी पढ़ेंः Ram Mandir Inauguration: न्यूयार्क से देश खींच लाई राम की आस्था, मंदिर निर्माण की बधाइयां देने आईं ईशा पंवार

    दौसा निवासी कृष्णा कसाना, रामवीर राजपूत और रमेश चंद्र गुर्जर अयोध्या की यह यात्रा कर रहे हैं। रविवार को मैनपुरी पहुंचने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राम शाखा पर उनका अभिनंदन किया। पद यात्रियों ने बताया कि प्रभू राम की मूर्ति की अपने खुद के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से मन उल्लासित है। वह प्रभु के दर्शन के लिए पैदल निकले हैं।